
जिले के 68 मेधावी छात्र-छात्राओं को मिलेगी स्कूटी
जिले के 68 मेधावी छात्र-छात्राओं को मिलेगी स्कूटी
दतिया। कक्षा 12वीं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सरकार स्कूटी देगी। जिसके तहत दतिया जिले में 68 छात्र-छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जाएगी। जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं की लिस्ट शिक्षा विभाग ने तैयार कर ली है।
जिले के प्रत्येक हायर सेकेण्ड्री स्कूल में सर्वोच्च अंक लाने वाले एक छात्र व एक छात्रा को स्कूटी देने के निर्देश मिले थे। जिसके तहत संपूर्ण कार्रवाई पूरी कर ली गई है। दतिया जिले में 68 मेधावी छात्र-छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जाएगी। 23 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नि:शुल्क पेट्रोल चलित एवं बैट्री चलित स्कूटी प्रदान की जाएगी। कलेक्टर संदीप माकिन ने स्कूटी वितरण के संबंध में शासन के दिशा निर्देशों की जानकारी साथ ही छात्र-छात्राओं को उनके घर तक नि:शुल्क स्कूटी पहुंचने की व्यवस्था करने के जिला शिक्षा अधिकारी यूएन मिश्रा को निर्देश दिए है।
छात्र-छात्राओं को प्रदान किए जाएंगे लर्निंग लाइसेंस
शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूलों में कक्षा 12वीं की परीक्षा में विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले एक छात्र व एक छात्रा को पेट्रोल एवं बैट्री चलित स्कूटी प्रदान करने के साथ ही उन्हें लर्निंग लाइसेंस प्रदान किए जाएंगे। वहीं स्कूटी प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को वाहन चलाते वक्त यातायात के नियमों का भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
Published on:
10 Aug 2023 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
