22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्काउट गाइड शिक्षा का है अनिवार्य अंग

जिला स्तरीय कब बुलबुल हॉलीडे शिविर आयोजित  

less than 1 minute read
Google source verification
स्काउट गाइड शिक्षा का है अनिवार्य अंग

स्काउट गाइड शिक्षा का है अनिवार्य अंग

स्काउट गाइड शिक्षा का है अनिवार्य अंग
दतिया। स्काउट गाइड के माध्यम से हम बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास कर सकते हैं। स्काउट गाइड शिक्षा का अनिवार्य अंग है। उक्त विचार जिला शिक्षा अधिकारी यूएन मिश्रा ने स्काउट गाइड की गतिविधियों से जोडऩे शुरू हुए कब बुलबुल हॉली डे शिविर के दौरान व्यक्त किए।

उन्होंने सभी स्कूलों में गतिविधियों को सक्रियता से चलाए जाने की बात कही। जिससे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में दतिया जिले का प्रतिनिधित्व हो सके। शिविर का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी मिश्रा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर ट्रेनर्स स्टाफ के द्वारा बच्चों को स्काउट गाइड संगठन के प्रगतिशील पाठ्यक्रम की परिचयात्मक जानकारी दी। वहीं छात्र-छात्राओं को नियम, प्रतिज्ञा, फिजिकल एक्सासाइज व योगा का अभ्यास कराया गया। शिविर का प्रतिवेदन जिला संगठन आयुक्त शंकर सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया। वहीं जिला योजना अधिकारी केडी त्रिवेदी, वोकेशनल एजुकेशन के समन्वयक बलराम शर्मा ने भी प्रतिभागियों के बीच अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी मिश्रा ने समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए।

इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण आयुक्त लक्ष्मी राय, महेन्द्र नारायण शर्मा, राजेश कतरोलिया, अभिराम शर्मा, जयराम पटवा, शरद साहू, राजकुमार प्रजापति, रजनी मुखरैया, अर्चना, कीर्ति बौद्ध, विपिन बौद्ध, गौरी शर्मा, भूमि रावत, अल्पना शर्मा आदि उपस्थित रहे।