6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंदूकों की बटों से सुरक्षा गार्डों को किया जख्मी, जैन मंदिर से लूटा कैश

डकैतों ने लोहे की दानपेटी को तोड़ा और कांच की गुल्लकों को फोडकऱ निकाले लाखों रुपए    

2 min read
Google source verification
बंदूकों की बटों से सुरक्षा गार्डों को किया जख्मी, जैन मंदिर से लूटा कैश

बंदूकों की बटों से सुरक्षा गार्डों को किया जख्मी, जैन मंदिर से लूटा कैश

दतिया. सोनागिर सिद्ध क्षेत्र के चंद्रप्रभु भगवान के मंदिर पर डकैतों का तांडव करीब एक घंटे चला। उन्होंने सुरक्षा गार्डों को बंदूक की बटों से अधमरा किया। जब वे पस्त हो गए तो लोहे की दान पेटी (गुल्लक) को उठाकर मंदिर के पिछवाड़े ले गए। यहां टूट नहीं सकी तो उसका छेद चौड़ा किया और नकदी निकाल ली। कांच की दानपेटियों को तोडकऱ उनमें से राशि निकाली। खास बात रही कि सीसीटीवी की डीवीआर अपने साथ ले गए ताकि कोई निशान न छूटे।

सोनागिर के चंद्रप्रभु भगवान के मंदिर पर रात में हुई डकैती डालने वाले आरोपी तकनीकी रूप से एक्सपर्ट थे। बताया गया है कि डकैती के कोई सबूत न छूट जाए इसलिए उन्होंने मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी के डीवीआर को अपने कब्जे में किया जबकि यहां सीसीटीवी 14 सीसीटीवी लगे हुए हैं लेकिन जब यह भाग गए तो पुलिस को यहां कुछ भी नहीं मिला क्योंकि न तो उन्होंने कैमरे छोड़े न ही डीवीआर। इससे उनके फोटो ही नहीं सके। भले ही इस डकैती को पुलिस करीब दो लाख रुपए की मान रही है लेकिन दिगंबर जैन सोनागिर कमेटी के प्रबंधक संदीप जैन का कहना है की कांच की दानपेटियों में करीब दो लाख रुपए थे और इससे ज्यादा लोहे की उस दान पेटी में थे जिसका छेद बड़ा करके डकैत राशि निकाल ले गए और पेटी को मंदिर के पीछे पटक दिया। सिनावल थाना पुलिस ने फरियादी संदीप जैन की रिपोर्ट पर अज्ञात आठ आरोपियों के खिलाफ डकैती अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।

सभी के हाथों में थे हथियार

बताया गया है कि जो डकैत आए उनकी उम्र 20 से 35 साल के बीच थी सभी के हाथ में हथियार थे उन्होंने बटों से सुरक्षा गार्डों को मारा -पीटा। खास बात है कि सभी के चेहरों पर नकाब थे। किसी के मुंह पर तौलिया तो किसी पर अन्य कपड़ा बंधा हुआ था। यह पता नहीं चल सका कि डकैत वाहन से आए थे या पैदल। इतना जरूर हुआ कि वह मंदिर के पिछले रास्ते से घुसे थे।

30-30 हजार का इनाम घोषित

धर्म स्थल पर इतनी बड़ी डकैती की सूचना एडीजी व चंबल आईजी राजेश चावला को मिली तो वे सोनागिर पहुंचे और मौके का मुआयना किया। साथ ही सभी आरोपियों पर 30-30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया। मौके पर पुलिस अधीक्षक अमन ङ्क्षसह राठौड़,एएसपी कमल ङ्क्षसह मौर्य , एसडीओपी ,थाना प्रभारी मौजूद रहे।

आरोपियों की तलाशी और पड़ताल के लिए एक दर्जन टीमों का गठन किया है । जल्द से जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। एडीजी ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर 30-30 हजार रुपए का इनाम रखा है।


कमल ङ्क्षसह मौर्य, एएसपी