16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुकान में घुसा ट्रैक्टर, हादसा टला

रविवारशाम भांडेर के चिरगांव रोड पर एक ट्रैक्टर-ट्राली गुमटी को रौंदता हुआ दुकान में घुस गया

less than 1 minute read
Google source verification

image

monu sahu

Oct 16, 2016

datia

datia

दतिया.
रविवारशाम भांडेर के चिरगांव रोड पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जब एक ट्रैक्टर-ट्राली गुमटी को रौंदता हुआ दुकान में घुस गया। चिरगांव रोड पर हरनारायण ठेकेदार का मकान और दुकानें भी हैं। दुकानों के बाहर हरचरण का लड़का विशाल गुमटी रख कर किराने का सामान बेचता है।


रविवार शाम साढ़े चार बजे एक ट्रैक्टर चालक ने अपना संतुलन खो दिया और उसने पहले विशाल की गुमटी को रौंदा उसके बाद दुकान में घुस गया। इससे दुकान का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि ट्राली नाले में फंस जाने की वजह से आगे नहीं गई और ट्रैक्टर दुकान की दीवार से टकरा कर रूक गया।


साथ ही जिस दुकान में ट्रैक्टर उसमें एक डॉक्टर निजी क्लीनिक चलाता है। रविवार होने की वजह से यह दुकान बंद थी नहीं तो कई लोग घायल हो सकते थे। ट्रैक्टर को रमेश उर्फ मोटू शर्मा (19) निवासी जौरी थाना जमालपुर बांदा उत्तरप्रदेश चला रहा था। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर जब्त कर लिया है।