रविवार शाम साढ़े चार बजे एक ट्रैक्टर चालक ने अपना संतुलन खो दिया और उसने पहले विशाल की गुमटी को रौंदा उसके बाद दुकान में घुस गया। इससे दुकान का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि ट्राली नाले में फंस जाने की वजह से आगे नहीं गई और ट्रैक्टर दुकान की दीवार से टकरा कर रूक गया।