दतियाPublished: Aug 04, 2021 03:47:03 pm
Shailendra Sharma
सिंध नदी की बाढ़ के कारण दोनों पुल अनिश्चितकाल के लिए बंद...डबरा, झांसी और ग्वालियर मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बंद...
दतिया. ग्वालियर-चंबल संभागों में लगातार बारिश के कारण बाढ़ के हालात बने हुए हैं और स्थिति गंभीर होती जा रही है। पार्वती, कूनो, सिंध समेत कई नदियां उफान पर हैं और अपना रौद्र रूप दिखा रही हैं जिससे दोनों ही संभागों के 1225 गांव बाढ़ ग्रस्त हो गए हैं। हजारों लोगों को रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई गई है और अभी भी लगातार एनडीआरएफ के साथ सेना भी रेस्क्यू के काम में लगी हुई है। दतिया में सिंध नदी रौद्र रूप धारण किए हुए है, सोमवार को रतनगढ़ माता मंदिर जाने वाला पुल और लांच-पिछोर को जोड़ने वाला सिंध नदी के तेज बहाव के कारण पुल टूटकर बह गया। जिसके बाद अब गोराघाट पर सिंध नदी पर बने दोनों पुल से आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।