
सड़क हादसे में आधा दर्जन घायल, बीच रोड़ पर मची चीखपुकार
दतिया। जिले के इंदरगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम दोहर मोड़ पर एवं सिवनी गांव के पास हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें इंदरगढ़ अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद दतिया रैफर कर दिया है। ग्राम महारौली निवासी श्रीराम पुत्र बुद्धे जाटव, भोगई गांव निवासी बालाराम पुत्र परशु जाटव एवं बृजबिहारी पुत्र हरदयाल जाटव निवासी कुरथर थाना आलमपुर शाम जब बाइक पर सवार होकर ग्राम लांच में शादी समारोह में गए हुए थे। तभी इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम दोहर की मोड़ पर सामने से आ रही कार के चालक ने टक्कर मार दी।
इससे बाइक पर सवार तीन लोग बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े और घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डायल 100 एवं 108 एंबुलेंस से घायल श्रीराम, बालाराम एवं बृजबिहारी को उपचार के लिए इंदरगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया। उधर मां रतनगढ़ माता मंदिर के दर्शन करने के लिए पैदल जा रहे श्रद्धालुओं में एक बाइक के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार समेत तीन लोग घायल हो गए।
वहीं दतिया से आ रहे बाइक के चालक रघुवीर कुशवाहा निवासी इंदरगढ़ ने ग्राम सिवनी के पास पैदल रतनगढ़ दर्शन कर जा रहे दिनारा निवासी अशोक केवट एवं उसके साथी विकास केवट निवासी दिनारा में टक्कर मार दी। इससे बाइक चालक रघुवीर, अशोक समेत तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और एएमटी भान सिंह तथा पायलट राघवेन्द्र सिंह, अशोक एवं विकास को एंबुलेंस में भी प्राथमिक उपचार दिया और इंदरगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रघुवीर की हालत गंभीर होने पर उसे दतिया रैफर किया गया।
Published on:
09 Mar 2020 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
