
स्नेह यात्रा समाज में समरसता का लाएगी :डॉ. मिश्रा
स्नेह यात्रा समाज में समरसता का लाएगी :डॉ. मिश्रा
दतिया । गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा शनिवार को खैरी पहुंचे व स्नेह यात्रा में शामिल हुए। यात्री पिछले तीन दिनों से चल रही है। विभिन्न गांवों में जाकर समरसता का पाठ पढ़ा रही है।
गृह मंत्री ने स्नेह यात्रा का स्वागत करते हुए राज्य अतिथि स्वामी भूमानंद सरस्वती का शॉल श्रीफल से सम्मान कर खैरी माता की तस्वीर भी भेंट की। उन्होंने कहा कि स्नेह यात्रा समाज में समरसता लाएगी व लोगों से बढ़-चढकर भाग लेने का आग्रह भी किया। बता दें कि स्वामी भूमानंद सरस्वती के नेतृत्व में जिले में 16से 27 अगस्त तक यात्री निकाली जा रही है। चौथे दिन ग्राम हमीरपुर, खैरी, मकौनी, सेरसा, ललाउआ, घरावा, परासरी, भदेवरा, कामद, उनाव पहुंचने पर ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया। स्नेह यात्रा के माध्यम से स्वामी भूमानंद सरस्वती ने सामाजिक समरसता के साथ लोगों को आपसी भाईचारे एवं सदभाव के साथ रहने का भी संदेश दिया।गृह मंत्री फर्नीचर वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए
गृहमंत्री नेकलेक्ट्रेट भवन में अभिभाषकों को फर्नीचर वितरण कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेंगुला, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दांगी ,कलेक्टर संदीप माकिन, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राजेश सक्सेना समेत संघ के पदाधिकारीगण व अभिभाषकगण उपस्थित रहे।
गृह मंत्री ने सुनीं लोगों की समस्याएं
डॉ. नरोत्तम मिश्र ने जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान शनिवार को राजघाट कालोनी निवास पर विभिन्न स्थानों से आए लोगों की समस्याओं को सुना। साथ ही अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए।
Published on:
20 Aug 2023 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
