18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गड़बड़ी कहीं मिट्टी मिला तो कहीं स्टॉक से ज्यादा मिला चना

वेयर हाउस पर जांच करने पहुंची टीम, कलेक्टर बोले जांच रिपोर्ट के बाद दोषियों पर दर्ज कराई जाएगी एफआईआर  

2 min read
Google source verification
गड़बड़ी कहीं मिट्टी मिला तो कहीं स्टॉक से ज्यादा मिला चना

गड़बड़ी कहीं मिट्टी मिला तो कहीं स्टॉक से ज्यादा मिला चना

गड़बड़ी कहीं मिट्टी मिला तो कहीं स्टॉक से ज्यादा मिला चना
दतिया। समर्थन मूल्य पर चना खरीदी में व्यापक स्तर पर गड़बड़ी का मामला सामने आया है। कलेक्टर ने पिछले दिनों सील कराए गए गोदामों की सोमवार को आकस्मिक जांच कराई। जांच के दौरान सबसे ज्यादा गड़बड़ी बंसल वेयर हाउस में मिली। वहीं एक वेयर हाउस में स्टॉक से ज्यादा चना तो एक वेयर हाउस में भीगा हुआ चना रखा पाया गया। कलेक्टर ने गड़बड़ी पाए जाने पर तीनों वेयर हाउस को फिर से सील करवा दिया है।

जिले में शासन के निर्देश पर प्राथमिक साख सहकारी संस्था मर्यादित उनाव, सहकारी समिति कामद एवं सहकारी समिति कुम्हेड़ी द्वारा समर्थन मूल्य पर चना की खरीदी की गई थी। चना खरीदी में व्यापक स्तर अनियमितताओं की जानकारी कलेक्टर को मिली थी। संबंधित संस्थाओं द्वारा खरीदे गए चना को शांति वेयर हाउस परासरी, बंसल वेयर हाउस कुम्हेड़ी एवं किसान वेयर हाउस भांडेर में रखवाया गया था। अनियमितताओं की शिकायत मिलने पर पिछले दिनों कलेक्टर ने तीनों वेयर हाउस को सील करवा दिया था। सोमवार को कलेक्टर के निर्देश पर पांच सदस्यीय जांच दल ने औचक छापामार कार्रवाई की।

वेयर हाउस में रखा था मिट्टी मिला चना

सोमवार को कार्रवाई की शुरूआत बंसल वेयर हाउस कुम्हेड़ी से की गई। यहां जांच टीम द्वारा जैसे ही गोदाम में रखे चने के बोरों को खुलवाया गया तो उसमें करीब 789 क्ंिवटल मिट्टी मिला चना मिला। इसके बाद टीम शांति वेयर हाउस परासरी पहुंची तो वहां 245 बोरी भीगा हुआ चना मिला। इसके बाद टीम किसान वेयर हाउस भांडेर पहुंची। भांडेर में टीम को खरीदे गए स्टॉक से सौ क्ंिवटल ज्यादा चना रखा मिला।

कलेक्टर ने दोबारा सील करवाए गोदाम

पांच सदस्यीय टीम से वेयर हाउस में रखे माल की जांच कराने के बाद कलेक्टर ने तीनों वेयर हाउस को फिर से सील करा दिया है। सील इसलिए कराया गया है ताकि गोदाम में रखे माल में हेराफेरी न की जा सके। चना खरीदी में संबंधित संस्थाओं के समिति प्रबंधकों की भूमिका संदिग्ध है।

जांच टीम को बंसल वेयर हाउस में सबसे ज्यादा अमानक बोरे मिले हैं। बाकि दो वेयर हाउस पर भी गड़बड़ी मिली है। एक वेयर हाउस पर स्टॉक से करीब सौ क्ंिवटल ज्यादा माल मिला है जो अनियमितता की श्रेणी में आता है। कोई भी व्यक्ति माल का डिस्पोजल न कर सके इसलिए वेयर हाउस फिर से सील कराए हैं। जब तक जांच रिपोर्ट किसी निष्कर्ष पर पहुंचती वेयर हाउस सील रहेंगे। जांच रिपोर्ट में जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा उस पर एफआईआर कराई जाएगी

संजय कुमार कलेक्टर