25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाहन से जा रहे प्रधान आरक्षक को एसपी ने रोका, ठोका जुर्माना

भांडेर में अपराधियों को संदेश देने निकाला फ्लैग मार्च SP stopped the head constable going by vehicle, fined, news in hindi, mp news, datia news

less than 1 minute read
Google source verification
वाहन से जा रहे प्रधान आरक्षक को एसपी ने रोका, ठोका जुर्माना

वाहन से जा रहे प्रधान आरक्षक को एसपी ने रोका, ठोका जुर्माना

दतिया. पुलिस अधीक्षक अमन राठौड़ गुरुवार की शाम सडक़ पर उतरे। उन्होंने गुरुकुल तिराहा, राजगढ़ चौराहा, तिगेलिया, टाउन हॉल, किला चौक समेत शहर के अन्य इलाकों में भ्रमण किया। सीता सागर के पास उस वक्त लोग दंग रह गए जब उन्होंने कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक का ही चालान काट दिया। हवलदार दो पहिया वाहन पर थे। हेलमेट नहीं लगाए थे। मोबाइल पर बात कर रहे थे। इसके अलावा शहर के अन्य इलाकों में भी चालन काटने के निर्देश दिए। साथ ही जो बिना हेलमेट वाहन चालक थे उन्हें टोका ।

उधर भांडेर नगर के विभिन्न मार्गों से पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला । गुरुवार की शाम टीआई शशि मौर्य के नेतृत्व में थाना परिसर से शुरू हुआ फ्लेग मार्च पानी की टंकी, खाई का बाजार, मेन बाजार, हजारी मोहल्ला, काजीपाठा मोहल्ला, झांसी रोड, संकट मोचन मंदिर, सरसई तिराहा से होता हुआ पटेल चौराहा से तहसील होता हुआ थाना पहुंचकर संपन्न हुआ। इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध लग रहे लोगों से पूछताछ भी की। साथ ही दो पहिया व चार पहिया वाहनों की चेङ्क्षकग की। इस दौरान आमजन को निर्देश दिए कि वाहनों पर नंबर आगे व पीछे नंबर प्लेट लगवाएं और वाहन के कागज अपने साथ रखें और दो पहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट का उपयोग अवश्य करें।

ढाबे से जब्त की देशी शराब
सिविल लाइन थाना पुलिस ने बाइपास रोड स्थित पाला ढाबा पर दबिश देते हुए वहां अवैध रूप से बैठाकर पिलाई जा रही शराब के चलते मौके से देशी शराब के क्वाटर जब्त किए है। साथ ही ढाबा संचालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।