
बंदियों की हो रही विशेष मुलाकात, जेल से बाहर जा रहा सामान
बंदियों की हो रही विशेष मुलाकात, जेल से बाहर जा रहा सामान
दतिया। गुरूवार को सोशल मीडिया पर सेंवढ़ा उपजेल का एक वीडियो वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो काफी चर्चा में है। वीडियो में एक प्रायवेट वाहन दिख रहा है जिसमें जेल में बंदियों का वाहन बाहर जाते हुए दिख रहा है जो राशन की कालाबाजारी का संदेह पैदा कर रहा है। इसके अलावा एक वीडियो और वायरल हुआ है जिसमें जेल में बंद कैदी से एक प्रहरी अंदर ले जाकर उसके परिजन की मुलाकात करवा रहा है।
बताया जाता है कि जेल में कैदियों से विशेष मुलाकात का यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा है। जेल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर पूर्व में पदस्थ एक अधिकारी को हटाया भी जा चुका है। इस संबंध में बात करने पर प्रमुख मुख्य प्रहरी देवेंद्र शर्मा का कहना है कि उपजेल का इंटरकॉम खराब हो गया है। इस बजह से जाली से कैदियों की मुलाकात कराई जा रही है। इंटरकॉम को सही कराने के लिए कंपनी को पत्र लिखा है। जेल से राशन बाहर जाने के सवाल पर उन्होने कहा कि जेल में सामान सप्लाई करने वाले ने कुछ सामान दल आदि खराब भेज दिया था जिसे वापस कराने के लिए प्रायवेट वाहन जेल में आया था।
जेल से राशन बाहर जाने के सवाल पर उन्होने कहा कि जेल में सामान सप्लाई करने वाले ने कुछ सामान दल आदि खराब भेज दिया था जिसे वापस कराने के लिए प्रायवेट वाहन जेल में आया था।
Published on:
30 Jun 2023 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
