18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नकल करने वालों पर रही सख्ती, जिले में संपन्न हुई नर्सिंग परीक्षा

जिले में बनाए गए शासकीय जीएनएम नर्सिंग कॉलेज में 2400 परीक्षार्थी हुए शामिल  

less than 1 minute read
Google source verification
नकल करने वालों पर रही सख्ती, जिले में संपन्न हुई नर्सिंग परीक्षा

नकल करने वालों पर रही सख्ती, जिले में संपन्न हुई नर्सिंग परीक्षा

नकल करने वालों पर रही सख्ती, जिले में संपन्न हुई नर्सिंग परीक्षा
दतिया। लंबे अंतराल के बाद हाईकोर्ट के निर्देशन में आयोजित हुई नर्सिंग परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी नकल न कर सकें इसके पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सख्ती के बीच जिले में करीब 2400 छात्र - छात्राओं ने नर्सिंग परीक्षा दी।

उल्लेखनीय है कि नर्सिंग की परीक्षा के लिए दतिया के साथ अन्य शहरों के परीक्षार्थियों का भी परीक्षा सेंटर दतिया जीएनएम कॉलेज बनाया गया था। जीएनएम कॉलेज की प्राचार्या लता शर्मा ने बताया कि शासन द्वारा नर्सिंग की परीक्षा संपन्न कराने के लिए कड़े निर्देश दिए गए थे। शासन के निर्देशों का पालन करते हुए सेंटर मे परीक्षा के लिए अलग - अलग दल बनाए गए थे। शासन द्वारा परीक्षा के लिये प्रश्न पत्र भी परीक्षा के 5 मिनट पूर्व ऑनलाईन भेजे गए ताकि पेपर लीक होने की संभावना न रहे। परीक्षा में नकल एवं दूसरी अनियमितताओ को रोकने के लिये एक विशेष दल बनाया गया था। जिसमे राहुल चउदा, अजय कुमार गुप्ता एवं सौरभ सक्सेना को शामिल किया गया था। उक्त दल ने परीक्षा के दौरान नकल रोकने एवं अनुशासन बनाए रखने के लिए काफी मेहनत की। दल की सक्रियता से दो परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़े जाने पर उनके प्रकरण भी बनाए गए। प्राचार्या ने परीक्षा व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए परीक्षा मे सहयोग करने वाले डयूटी स्टाफ, कार्यालयीन स्टाफ सहित सभी का धन्यवाद प्रकट किया है। उन्होने बताया कि परीक्षा में निगरानी के लिए आईटी एक्सपर्ट गौरव विश्वकर्मा का भी विशेष सहयोग रहा।