21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिन में निकली धूप, शाम को हुई आधा घंटे बारिश, आंधी चली

शहर में लगातार तीसरे दिन परिवर्तनशील रहा मौसम, आंधी - बारिश से शहर में गुल हुई बिजली  

2 min read
Google source verification
दिन में निकली धूप, शाम को हुई आधा घंटे बारिश, आंधी चली

दिन में निकली धूप, शाम को हुई आधा घंटे बारिश, आंधी चली

दिन में निकली धूप, शाम को हुई आधा घंटे बारिश, आंधी चली
दतिया। बुधवार को शहर का मौसम फिर बदल गया। दिन में तेज धूप रहने के बाद शाम को बादल छाने के साथ करीब आधा घंटे बारिश हुई। बारिश के अलावा शहर में तेज आंधी भी चली। आंधी चलने से कुछ देर लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। मौसम में परिवर्तन आने से लोगों को कुछ देर परेशानी का सामना करना पड़ा।

शहर में पिछले तीन दिनों से मौसम लगातार परिवर्तनशील बना हुआ है। सोमवार, मंगलवार की तरह बुधवार को भी मौसम बदल गया। बुधवार को सुबह से तेज धूप निकली और हल्की लू चली। धूप तेज होने से बुधवार को दिन के तापमान में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। शाम होते ही मौसम में अचानक परिवर्तन आ गया। मौसम में परिवर्तन आने से कुछ देर तो लोगों को राहत महसूस हुई। लेकिन बाद में उमस का सामना करना पड़ा।

आधा घंटे हुई बारिश

शहर में शाम को करीब पांच बजे से आधा घंटे बारिश हुई। इस दौरान कभी हल्की तेज बारिश हुई तो कभी हल्की बूंदें पड़ीं। इस बीच आंधी भी चली। आंधी की रफ्तार अधिक होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश और आंधी की बजह से मौसम में ठंडक आने से उमस भी बढ़ गई।

बिजली कटौती से परेशानी

आंधी और बारिश की बजह से कुछ स्थानों पर फाल्ट भी आए। फाल्ट आने की बजह से कई क्षेत्रों में कुछ देर के लिए बिजली बंद रही। बिजली बंद रहने से लोग गर्मी व उमस के कारण व्याकुल रहे।

1.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज

केंद्रीय मृदा एवं जल संरक्षण अनुसंधान संस्थान पर बुधवार को 1.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। साथ ही तापमान में उतार चढ़ाव दर्ज किया गया। मंगलवार को तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस था जो बुधवार को 43 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को रात का तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था जो बुधवार को घट कर 23.0 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।