
मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को गंभीरता से लें
मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को गंभीरता से लें
दतिया। 25 मई से शुरू हुए मतदाता सूची के द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग का महत्वपूर्ण कार्य है। राजस्व अधिकारी एवं बीएलओ इस कार्य को पूरी गंभीरता से लें। उक्त निर्देश कलेक्टर संजय कुमार ने राजस्व अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा करते हुए दिए।
कलेक्टर कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के तहत 25 मई से 4 अक्टूबर तक कार्यक्रम जारी किया गया। जिसे पूरी गंभीरता से लें। कार्यक्रम के दौरान मतदान केन्द्र का वार्ड वाइज प्रत्येक मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में नए मतदाताओं के नाम जोडऩे, हटाने एवं संशोधन का कार्य बीएलओ पूरी सावधानी के साथ करें। इस कार्य की पूर्ण जिम्मेदारी रजिस्टरीकरण अधिकारी की होगी। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के तहत प्रत्येक मतदान केन्द्र का भ्रमण कर लें ऐसे मतदान केन्द्र जहां 15 सौ से अधिक मतदाता है उन केन्द्रों पर अतिरिक्त मतदान केन्द्रों का प्रस्ताव भेजा जाए। जिससे अतिरिक्त मतदान केन्द्र के लिए समय पूर्व कार्रवाई की जा सके। बैठक में अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय, डिप्टी कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी भूमिजा सक्सेना सहित राजस्व अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
अभियान की समीक्षा की
कलेक्टर कुमार ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण के तहत राजस्व विभाग द्वारा खसरा, खतौनी का वितरण वी-1 का वाचन तथा राजस्व प्रकरणों की भी समीक्षा की। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों का संतुष्टीकरण निराकरण की कार्रवाई करें।
Published on:
31 May 2023 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
