26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दस दिन गुजरे लोहपीटा बोले न जगह मिली न खाते में आई राशि

प्रभारी मंत्री की घोषणा बनी मजाक  

2 min read
Google source verification
दस दिन गुजरे लोहपीटा बोले न जगह मिली न खाते में आई राशि

दस दिन गुजरे लोहपीटा बोले न जगह मिली न खाते में आई राशि

दस दिन गुजरे लोहपीटा बोले न जगह मिली न खाते में आई राशि
इंदरगढ़। नगर के शीतला गंज में झोपड़ी बनाकर निवास कर रहे लोहपीटा परिवार जलभराव की समस्या से जूझ रहे है। इनकी समस्या को संज्ञान में लेते हुए प्रभारी मंत्री जुलाई माह के पहले सप्ताह में उनके समक्ष पहुंचे थे और लोहपीटा परिवारों को 8 दिनों में जमीन के पट्टे एवं 9 दिनों में बैक खातों में प्रधानमंत्री आवास की राशि डलवाने का आश्वासन दिया था। प्रभारी मंत्री के आश्वासन के दस दिन बीत जाने के बाद लोहपीटा परिवारों ने कहा कि न हमें जगह मिली और न ही खाते में राशि आई और न कोई अधिकारी आया।

बतादें कि शीतला गंज में करीब एक दर्जन लोहपीटा परिवार झोपड़ी बनाकर निवास कर रहे है और व्यवसाय कर अपना जीवन यापन कर रहे है। नगर में कुछ दिन पहले हुई तेज बारिश की बजह से लोहपीटा परिवारों की झोपडिय़ों में पानी भर गया था। तभी लोहपीटा परिवार की बच्ची ने मामा हमें आवास दिला दो का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने पर 4 जुलाई को जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ लोहपीटा परिवारों के बीच पहुंचे थे और उन्हें आश्वासन दिया था कि 8 दिन में उन्हें आवास बनाने के लिए जमीन का पट्टा एवं 9वें दिन आवास निर्माण के लिए राशि खाते में आ जाएगी। इस आश्वासन को करीब 11 दिन हो गए है लोहपीटा परिवार को न तो जगह मिली न उनके खाते में राशि आई। यहां तक की स्थानीय प्रशासन का कोई जिम्मेदार अधिकारी उनके पास समस्या जानने तक नहीं पहुंचा। लोहपीटा परिवार आवास के लिए जगह एवं राशि खाते में आने का इंतजार कर रहें है।

जमीन पर भरा रहता है पानी

नगर परिषद प्रधानमंत्री आवास के लिए नगर से दूर ऊसरी नामक स्थान पर पट्टे देने की बात कर रही है। वह जगह इंदरगढ़ नगर से बहुत दूर है और वहां पर पानी भरा रहता है। अगर हम लोग बाहर जाते हैं तो रात्रि में मासूम बच्चों के लिए वहां पर खतरा है। हमें कामद रोड, दालमिल रोड या ग्वालियर रोड पर आवास के लिए जगह का पट्टा दिया जाए।

कल्ला लोहपीटा

जगह का आवंदन होना है

लोहपीटा परिवार के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जमीन आवंटन करने के लिए एसडीएम को पत्र भेजा है। लोहपीटा परिवार ऊसरी स्थान पर आवास के लिए तैयार नहीं है।

महेन्द्र सिंह यादव, सीएमओ, नगर परिषद इंदरगढ़

जानकारी लेता हूं

लोहपीटा परिवारों को अभी तक जमीन आवंटित क्यों नहीं की गई और आवास के लिए राशि खाते में जमा क्यों नहीं हुई इस मामले को मैं दिखवाता हूं।

सुरेश धाकड़, प्रभारी मंत्री, दतिया