
हवाई फायर कर दहशत फैलाने वाला आरोपी हथियार समेत गिरफ्तार
हवाई फायर कर दहशत फैलाने वाला आरोपी हथियार समेत गिरफ्तार
दतिया। सिविल लाइन थाना पुलिस के द्वारा उनाव रोड स्थित सूर्या होटल पर हवाई फायर कर दहशत फैलाने वाले एक और आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं थरेट थाना पुलिस ने भी एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से कट्टा जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
सिविल लाइन थाना टीआई धबल सिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार को जरिए मुखबिर की सूचना पर टीम के साथ उनाव रोड सूर्या होटल के पास दबिश देते हुए मौके से मीनू उर्फ उदय पुत्र रामसहाय दांगी निवासी ग्राम पाली थाना रक्सा को गिरफ्तार कर उसके पास से एक 315 बोर का कट्टा व एक जिंदा राउण्ड जब्त किया है। टीआई चौहान ने बताया कि पकड़े गए आरोपी मीनू द्वारा अपने साथ चरण दांगी के साथ 14 मार्च को सूर्या होटल पर हवाई फायर कर दहशत फैलाई थी। आरोपी का साथी चरण दांगी पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं थरेट थाना पुलिस ने जरिए मुखबिर की सूचना पर ग्राम सेंथरी में नहर की पुलिया के पास दबिश देते हुए वहां संदिग्ध परिस्थतियों में वारदात करने की नीयत से हथियार लेकर घूम रहे वीरू पुत्र सीताराम करन निवासी ग्राम सेंथरी को गिरफ्तार कर उसके पास से एक 315 बोर का कट्टा व एक जिंदा राउण्ड जब्त किया है।
Published on:
22 Mar 2023 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
