26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलेक्टर ने सील करवाए वेयर हाउस, गड़बड़ी की आशंका

चना व गेहूं खरीदी में गड़बड़ी की आशंका के चलते कलेक्टर ने सील करवाए गोदाम  

less than 1 minute read
Google source verification
कलेक्टर ने सील करवाए वेयर हाउस, गड़बड़ी की आशंका

कलेक्टर ने सील करवाए वेयर हाउस, गड़बड़ी की आशंका

कलेक्टर ने सील करवाए वेयर हाउस, गड़बड़ी की आशंका

दतिया। पिछले दिनों जिले में गेहूं व चना खरीदी में गड़बड़ी की शिकायत के बाद कलेक्टर संजय कुमार ने गुरूवार को कुछ वेयर हाउस को सील कराया है। कलेक्टर द्वारा सील कराए गए वेयर हाउस की विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम द्वारा जांच कराई जाएगी।

जानकारी के अनुसार कलेक्टर को शिकायत मिली थी कि प्राथमिक सहकारी संस्था मर्यादित उनाव, प्राथमिक सहकारी संस्था कुम्हेड़ी सहित अन्य केंद्रों पर गड़बड़ी की गई है तथा मिलावट कर चना व गेहूं को वेयर हाउस में जमा करा दिया गया है। इस शिकायत के बाद कलेक्टर ने गुरूवार को शांति वेयर हाउस परासरी, बंसल वेयर हाउस झडिय़ा एवं किसान वेयर हाउस भांडेर को सील करवा दिया है। कलेक्टर ने बताया कि गड़बड़ी की जांच के लिए विभिन्न विभागों की एक संयुक्त टीम बनाई जाएगी। यह संयुक्त टीम खरीदी में की गई गड़बड़ी की जांच करेगी। मिलावट कर चना व गेहूं को वेयर हाउस में जमा करा दिया गया है। इस शिकायत के बाद कलेक्टर ने गुरूवार को शांति वेयर हाउस परासरी, बंसल वेयर हाउस झडिय़ा एवं किसान वेयर हाउस भांडेर को सील करवा दिया है।