
दो माह पहले हुआ भूमिपूजन पर शुरू नहीं हो सका सडक़ का निर्माण कार्य
दो माह पहले हुआ भूमिपूजन पर शुरू नहीं हो सका सडक़ का निर्माण कार्य
इंदरगढ़। इंदरगढ़ से ग्वालियर के लिए जाने वाली सडक़ सात किलोमीटर ग्राम लांच तक बहुत ही खराब हालत में है। सडक़ पर जगह-जगह गड्ढे व कीचढ़ होने से वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं। सडक़ के निर्माण के लिए दो माह पहले भूमिपूजन हो चुका है लेकिन ठेकेदार द्वारा सडक़ किनारे मिट्टी डालकर काम बंद कर दिया है। बारिश होने पर सडक़ पर बिछी मिट्टी वाहनों चालकों के लिए परेशानी का सबब बन रही है और दो पहिया वाहन चालक फिसलकर चोटिल हो रहे हैं।
इंदरगढ़ से ग्वालियर जाने वाली सडक़ ग्राम लांच तक सात किलोमीटर लंबी है जो कि इन दिनों बहुत ही खराब हालत में है। सात किमी का रास्ता तय करने में वाहन चालकों को पसीना छूट जाता है। वहीं वाहन भी क्षतिग्रस्त हो रहे है। साथ ही दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है। यह सडक़ काफी समय से दुर्दशा का शिकार है। लेकिन अभी तक सडक़ का निर्माण नहीं हो सका। दो माह पहले जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ द्वारा सडक़ का भूमिपूजन किया जा चुका है। करीब 12 करोड़ की लागत से बनने वाली इस सडक़ के निर्माण को लेकर ठेकेदार रूचि नहीं दिखा रहा है।
मिट्टी में फिसल रहे वाहन
सडक़ निर्माण एजेंसी द्वारा इंदरगढ़ से लांच तक बनने वाली सडक़ की साइडों में मिट्टी का भराव कराया गया है। मिट्टी का भराव करने के बाद काम बंद होने से बारिश होते ही मिट्टी सडक़ पर आ गई है और सडक़ से दो पहिया वाहन निकलते समय फिसल रहे है और कभी-कभी तो वाहन समेत गिर भी पड़ते है।
रूट बदलकर जाते हैं वाहन
इंदरगढ़ से लांच तक सात किलोमीटर की सडक़ बहुत ही खराब हालत में है। बड़े-बड़े गड्ढे होने के साथ ठेकेदार द्वारा मिट्टी बिछा दी गई है और बारिश होने पर वाहन फिसल रहे है। सडक़ की हालत खराब होने की बजह से वाहन चालक रूट बदलकर दतिया रोड से ग्राम जिझारपुर होते हुए गोराघाट से ग्वालियर जा रहे हैं। वाहन चालकों को 15 किलोमीटर लंबा सफर तय करना पड़ रहा है।
दो-तीन दिन में शुरू हो जाएगा काम
सडक़ का निर्माण कार्य बंद होने पर ठेकेदार को काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं। दो या तीन दिन में इंदरगढ़ से लांच सडक़ के निर्माण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
राजीव श्रीवास्तव, प्रबंधक, सडक़ विकास निगम, ग्वालियर
Published on:
21 Aug 2023 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
