
बुजुर्गों ने दी परीक्षा, चित्र देखकर लिखे शब्द, वाक्य भी बनाए
बुजुर्गों ने दी परीक्षा, चित्र देखकर लिखे शब्द, वाक्य भी बनाए
दतिया। नवभारत साक्षरता अभियान के तहत रविवार को पूरे जिले में बुनियादी परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में नव साक्षर बुजुर्ग शामिल हुए। परीक्षा सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक चली। इस दौरान बुजुर्गों ने वाक्य बनाकर, चित्र में दिखाई बस्तु का शब्द लिख कर और वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के आगे सही व गलत का निशान लगा कर प्रश्नपत्र हल किया।
भारत सरकार के नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत रविवार को नव साक्षर बुजुर्गों की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा के लिए जिले में 524 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में 8044 परीक्षार्थियों को शामिल होना था जिसमें से 6776 परीक्षार्थियों ने उपस्थित होकर परीक्षा दी। परीक्षा के दौरान जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी जितेंद्र सिंह तोमर, सहायक सांख्यिकी अधिकारी कुंज बिहारी गोस्वामी, जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान एम पी सिंह सेंगर एवं अंबुज तिवारी सहित तीनों विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी आदि ने परीक्षा केंद्रों का अवलोकन किया। परीक्षा में ग्राम प्रभारियों ने भी सहयोग किया। परीक्षा को लेकर बुजुर्गों में उत्साह रहा।
Published on:
20 Mar 2023 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
