28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वक्त पर और अच्छा नहीं बनता था खाना ,कुल्हाड़ी मारकर की पत्नी की हत्या

पति , सास-ससुर व जेठ जाठानी पर हुआ मामला दर्ज  

2 min read
Google source verification
वक्त पर और अच्छा नहीं बनता था खाना ,कुल्हाड़ी मारकर की पत्नी की हत्या

वक्त पर और अच्छा नहीं बनता था खाना ,कुल्हाड़ी मारकर की पत्नी की हत्या

वक्त पर और अच्छा नहीं बनता था खाना ,कुल्हाड़ी मारकर की पत्नी की हत्या

इंदरगढ़। एक किसान ने पत्नी की हत्या केवल इसलिए कर दी कि वह वक्त पर व स्वादिष्ट खाना नहीं बनाती थी। इससे खफा होकर उसने कुल्हाड़ी की मूंद और पत्थर मारकर हत्या कर दी। इस काम में माता पिता और भाई ने भी उसकी मदद की। घटना थरेट थाना क्षेत्र के परसोंदा गूजर की है। पुलिस ने मृतका के पति, सास ससुर समेत पांच लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक थरेट थाना क्षेत्र के परसोंदा गूजर निवासी किसान रामकिंकर गुर्जर की शादी जैतपुरा निवासी हाकिम सिंह गुर्जर की बेटी बब्बू राजा के साथ करीब 10 साल पहले हुई थी। आए दिन दोनों में खाना देर से बनाने या अच्छा खाना न पकाने समेत अन्य घरेलू बातों पर विवाद होता था ।बताया गया कि रामकिंकर नशे का आदी भी था।इसलिए आए दिन विवाद की स्थिति बनती थी। शुक्रवार की दोपहर भी ऐसे ही हुआ। किसी बात को लेकर पति-पत्नी में कहासुनी हो गई। रामकिंकर ने कुल्हाड़ी की मूंद(उल्टी तरफ) और पत्थरों से उस पर हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक इस काम में रामकिंकर के पिता बदन सिंह, माता राज किशोरी भाई सत्येंद्र और भाभी शशि ने भी उसकी मदद की। लिहाजा पुलिस ने पांचों के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे मौके पर

हत्या की सूचना मिलने पर एसडीओपी सेंवढ़ा अखिलेश पुरी गोस्वामी, थाना प्रभारी विजय सिंह लोधी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंचे। मौके का मुआयना किया ।शव को कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा मृतका के पिता हाकिम सिंह की रिपोर्ट पर सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। था ना प्रभारी विजय सिंह का कहना है खाना पकाने को लेकर विवाद समेत अन्य बातों को लेकर आपस में झड़प होती थी।