22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंजर डेरा पर दी दबिश, जमीन में गढ़े मिले ड्रम

पुलिस ने 400 लीटर कच्ची शराब की जब्तकर मौके पर किया नष्ट    

less than 1 minute read
Google source verification
कंजर डेरा पर दी दबिश, जमीन में गढ़े मिले ड्रम

कंजर डेरा पर दी दबिश, जमीन में गढ़े मिले ड्रम

इंदरगढ़(दतिया). थाना इंदरगढ़ पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गत दिवस सुबह इंदरगढ़ के भाण्डेर रोड स्थित कंजर डेरा पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान पुलिस ने मौके से 400 लीटर कच्ची शराब को जब्त करते हुए लाहन को भी जब्त कर मौके पर ही नष्ट किया गया।

इंदरगढ़ थाना टीआई परमानंद शर्मा ने गत दिवस मुखबिर से मिली सूचना पर टीम के साथ इंदरगढ़ में भाण्डेर रोड़ स्थित कंजर डेरा पर दबिश देते हुए डेरा पर रखे 20 ड्रम लाहन के जब्त कर मौके पर ही नष्ट किए गए। वहीं डेरा के आसपास जमीन एवं खाली प्लाट की खुदाई के दौरान जमीन में गढ़े कच्ची शराब के भरे ड्रमों को जेसीबी मशीन की सहायता से निकलवाया गया। ड्रमों को जेसीबी मशीन से निकलवाते समय करीब दस ड्रम फट गए जिसमें भरी करीब 2 हजार लीटर कच्ची शराब जमीन में फैलकर नष्ट हो गई। पुलिस टीम ने मौके पर रामविलास कंजर निवासी इंदरगढ़ के पास से 200 लीटर, हबीब खां निवासी इंदरगढ़ से 200 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई। पुलिस ने दोनो आरोपियों के विरूद्ध आवकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। उक्त कार्रवाई में टीआई शर्मा समेत उनि सियशरण केवट, सियाराम गौड, सउनि कमलकिशोर, रामसेवक बरादिया, संतोष साहू समेत जवान मौजूद रहे।

फुलरा डेरा पर दी दबिश

चिरूला थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को फुलरा कंजर डेरा पर दबिश देते हुए वहां किए जा रहे शराब बनाने के अवैध कारोबार पर रोक लगाने मौके से 400 लीटर लाहन जब्त किया जाकर मौके पर नष्ट किया गया। पुलिस की दबिश के दौरान अवैध कारोबारी मौके से भाग निकले।