26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेड़ से निकल रहा पानी ग्रामीण मान रहे चमत्कार

सेंवढ़ा में इन दिनों एक नीम का पेड़ लोगों के लिए कौतुहल का विषय बना हुआ है Datia news in hindi, mp news, These days a neem tree has become a matter of curiosity for people in Sewdha.

less than 1 minute read
Google source verification
पेड़ से निकल रहा पानी ग्रामीण मान रहे चमत्कार

पेड़ से निकल रहा पानी ग्रामीण मान रहे चमत्कार

पेड़ से निकल रहा पानी ग्रामीण मान रहे चमत्कार

सेंवढ़ा। सेंवढ़ा में इन दिनों एक नीम का पेड़ लोगों के लिए कौतुहल का विषय बना हुआ है। पेड़ से लगातार निकल रहे पानी को ग्रामीण चमत्कार मान रहे हैं।

सेंवढ़ा में दतिया रोड पर सिरोवन यादव का खेत है। इस खेत पर नीम का पेड़ लगा हुआ है। पेड़ से निकलने वाले पानी को लेने के लिए काफी लोग पहुंच रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है पेड़ से निकल रहे पानी के उपयोग से उनकी त्वचा संबंधी बीमारियां व अन्य बीमारियां ठीक हुई हैं। वहीं दतिया पीजी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान के प्रोफेसर सुधीर पांडे का कहना है कि पेड़ जमीन से पानी अवशोषित करने के बाद उसे बाहर निकालता है। यह एक सामान्य घटना है, पुराने पेड़ों में अक्सर होता है। उन्होने कहा कि बैसे भी नीम की पत्तियां व निबौरी रोग प्रतिरोधक होती हैं और त्वचा संबंधी रोगों में फायदा पहुंचाती है। लेकिन पेड़ से निकलने वाले पानी को पीने से शरीर की अंदरूनी बीमारियां ठीक हो जाएं यह संभव नहीं।