19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरों ने बाहर से लगाई कुंडी, घरों से ले गए लाखों का माल

गोराघाट थाना क्षेत्र के ग्राम तिलैथा में चोरों ने आधा दर्जन से अधिक घरों में की चोरी की वारदातें  

2 min read
Google source verification
चोरों ने बाहर से लगाई कुंडी, घरों से ले गए लाखों का माल

चोरों ने बाहर से लगाई कुंडी, घरों से ले गए लाखों का माल

चोरों ने बाहर से लगाई कुंडी, घरों से ले गए लाखों का माल
दतिया। ग्राम तिलैथा में सोमवार - मंगलवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने आधा दर्जन से अधिक घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी लोगों को चोरों के वारदात कर चले जाने के बाद लगी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होने घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ स्टाफ को आवश्यक निर्देश दिए।

गोराघाट थाना क्षेत्र के ग्राम तिलैया में रात के समय ग्रामीण अपने घरों में सो रहे थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों के गिरोह के ग्रामीणों के घरों में सेंधमारी की। चोरों ने हरभजन रावत, धबलू रजक, भारत, ओमप्रकाश, लोकेंद्र, छोटेलाल, बृजमोहन रावत तथा कौशल, महाराज सिंह जाटव के घरों को निशाना बनाया। अज्ञात चोर ग्रामीणों के घर से लाखों रुपए की नगदी व सोने - चांदी आभूषण चोरी कर ले गए।

दो घरों में नहीं मिला सामान

अज्ञात चोर गांव के जनक सिंह रावत एवं इमरत सिंह रावत के घरों में भी घुसे। इन दोनों ग्रामीणों के घरों में चोरों ने जिन कमरों का ताला तोड़ा उनमें कुछ कीमती सामान नहीं रखा था।

चोरों ने लगाई बाहर से कुंडी

ग्रामीण जिन कमरों में सो रहे थे चोरों ने उन कमरों की बाहर से कुंडी लगाने के बाद वारदात को अंजाम दिया। घटना के दौरान किसी भी ग्रामीण की आंख नहीं खुली। वारदात हो जाने के बाद सुबह के समय ग्रामीणों ने जब गेट नहीं खुले तो गांव के अन्य लोगों को फोन लगाए। कमरों की कुंडियां खुलने के बाद ग्रामीणों को चोरी हो जाने का पता चला।

पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने चोरी की घटनाओं के बाद ग्राम तिलैथा पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया। चोरों का सुराग लगाने के लिए मौके पर स्निफर डॉग, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व सायबर सेल की टीम को भी बुलाया गया। इस मौके पर गोराघाट थाना प्रभारी परमानंद शर्मा भी थाना स्टाफ के साथ मौजूद रहे। थाना प्रभारी के अनुसार अज्ञात चोर नगदी सहित करीब सात लाख रुपए का माल ले गए हैं।

मंगलवार को ही लिया था चार्ज

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा हाल ही दो निरीक्षकों को ट्रांसफर किए गए हैं। गोराघाट पर थाना प्रभारी के रूप में परमानंद शर्मा को भेजा गया है। आदेश जारी होने के बाद मंगलवार को ही थाना प्रभारी ने पदभार ग्रहण किया था। चोरों ने इतनी बढ़ी वारदात को अंजाम देकर नवागत थाना प्रभारी व पुलिस को चुनौती दी है।