16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बर्ड फ्लू से तीन कौए व कबूतर की मौत

अब तक जिले में 27 कौए हुए मृत Three crow and pigeon died of bird flu, news in hindi, mp news, datia news

less than 1 minute read
Google source verification
बर्ड फ्लू से तीन कौए व कबूतर की मौत

बर्ड फ्लू से तीन कौए व कबूतर की मौत

दतिया. जिले में वर्ड फ्लू से पक्षियों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। गुरूवार को दतिया शहर सहित धीरपुरा, इंदरगढ़ एवं सेंवढ़ा में एक - एक पक्षी की मौत हुई। मृत पक्षियों में तीन कौआ व एक कबूतर शामिल है।जिले में वर्ड फ्लू से लगातार पक्षियों की मौत होने के कारण लोगों में दहशत है।

उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक वर्ड फ्लू से २७ कौओं सहित कुल ४४ पक्षियों की मौत हो चुकी है।जिले में वर्ड फ्लू से लगातार पक्षियों की मौतें हो रही हैं।

शुक्रवार को झांसी रोड टोल प्लाजा के पास स्थित गिरिराज ढाबा वाले खेत में एक मरा हुआ कौआ मिला। इसके अलावा सेंवढ़ा तहसील क्षेत्र के ग्राम धीरपुरा और सेंवढ़ा के वार्ड क्रमांक १८ में एक - एक कौआ मृत पाया गया । वहीं इंदरगढ़ के रानीपुरा में एक कबूतर की मौत होने की जानकारी सामने आई है। जिले में वर्ड फ्लू से लगातार पक्षियों की मौत होने के कारण लोगों में दहशत है।