
three people found corona positive in datia
@ दतिया
लॉक डाउन के 52 वें दिन गुरूवार को दतिया जिले में अचानक तीन मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। दतिया में पहली वार तीन मरीजों के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने से प्रशासन हरकत में आ गया है। जिन मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है उनमें दो बच्चे व एक महिला शामिल हैं। सभी लोग पूर्व से ही जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव उनके नाम राजू मुकेश कुशवाहा(12), राहुल पुत्र अर्जुन सिंह(15)एवं शकुंतला पत्नी अर्जुन सिंह निवासीगण सिरसा शामिल है।
सभी लोग कुछ दिन पहले अहमदाबाद से एक वाहन में सवार होकर अपने साथ आए थे। उनके साथ बेहट निवासी दो युवक भी उसी वाहन में आए थे जिनके कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद अहमदाबाद से आए सिरसा के सभी 12 लोगों के सैंपल लेकर उन्हें एहतियाात के तौर पर आईसोलेट किया गया था। गुरूवार देर शाम राजू, राहुल और शकुंतला की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है।
पहले से थे आईसोलेशन में
दतिया में पाए गए कोरोना पॉजिटिव पहले से ही जिला अस्पताल में भर्ती थे। जिनका इलाज जारी था। कोरोना रिपोर्ट पॉडिटिव आने के बाद उनका कोरोना का इलाज शुरू कर दिया गया है। वहीं गुरूवार शाम को सात लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। दतिया निवासी एक युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है जिसे ग्वालियर में भर्ती कराया गया है।
चंबल के यह हैं आंकड़े
कोरोना संक्रमित केस सही होकर घर पहुंचे मरीज मृत्यु
ग्वालियर - 42 07 01
मुरैना - 27 00 00
शिवपुरी - 04 00 00
श्योपुर - 00 04 00
भिण्ड - 10 00 00
दतिया - 03 00 00
Published on:
15 May 2020 08:57 am
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
