
दतिया में खोले जाएंगे तीन पुलिस प्रशिक्षण केंद्र
दतिया. गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि जिले में पुलिस प्रशिक्षण से संबंधित तीन प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे। डॉ मिश्रा शनिवार को शासकीय महाविद्यालय दतिया में 4 करोड़ से अधिक की लागत के विज्ञान संकाय भवन, कैंटीन एवं पार्किंग शेड निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित रहे थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल के अध्यक्ष (कैबीनेट मंत्री दर्जा) आशुतोष तिवारी ने की। गृहमंत्री ने इस मौके पर महाविद्यालय की आवश्यकता को देखते हुए महाविद्यालय में सीसी रोड एवं ऑडीटोरियम में बैठक व्यवस्था के लिए कुर्सियां उपलब्ध कराने की घोषणा भी की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आशुतोष तिवारी ने कहा कि प्रदेश के गृह मंत्री एवं दतिया के विधायक डॉ नरोत्तम मिश्र की सोच एवं उनके नेतृत्व का ही परिणाम है कि दतिया का चहुंमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में जिस भवन का भूमिपूजन किया गया है। वह भवन भविष्य में छात्रों एवं शिक्षकों ंकी मंशा को सार्थक करने में सहायक होगा। उन्होंने निर्माण एजेंसी मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अद्योसरंचना विकास मंडल के अधिकारियों एवं ठेकेदार को निर्माण कार्य की गुणवत्ता के साथ समय सीमा में कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में पूर्व विधयाक प्रदीप अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ डी आर राहुल, सीईओ जिला पंचायत कमलेश भार्गव, हाउसिंग बोर्ड के उपायुक्त एस के सुमन, योगेश सक्सैना, अतुल भूरे चौधरी, अमित महाजन आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ आर पी नीखरा ने किया।
प्रतिमाओं का अनावरण
गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को अंबेडकर नगर दतिया में भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर और महात्मा ज्योतिराव फुले की प्रतिमा का अनावरण किया। गृहमंत्री ने इस अवसर पर बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए दो लाख रुपए देने की घोषणा करते हुए कहा कि जरूरत पडऩे पर और राशि दी जाएगी। उन्होने अंबेडकर नगर में आठ दिन के अंदर हैंडपंप, एक माह में बिजली खंभे और दो माह के अंदर सडक़ का काम कराने के निर्देश नगरपालिका को दिए। इस अवसर पर रविंद्र वाल्मीकि, फूल सिंह मिस्त्री, रतीराम अहिरवार, अनिल अहिरवार, पवन अहिरवार, राधेलाल अहिरवार, छोटेलाल वंशकार आदि मौजूद रहे।
किसानों के खातों में पहुंचे 20 करोड़
गृहमंत्री ने शनिवार को दतिया प्रवास के दौरान किसानों को फसल अफलन होने, ओला एवं अतिवृष्टि तथा पाले से नुकसान हुई फसलों की राहत राशि किसानों को देकर भावांतर योजना का भी लाभ दिया। डॉ मिश्रा ने वंृदावन धाम दतिया में आयोजित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2020 एवं रवी 2020 - 21 बीमा दावा राशि का वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री ने दतिया जिले के 32 हजार 605 बीमित कृषकों को 20 करोड़ 80 लाख रुपए की दावा राशि का वितरण किया। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बैतूल जिले में आयोजित फसल बीमा योजना दावा राशि वितरण कार्यक्रम के सीधे प्रसारण का भी उपस्थित जनों ने लाभ उठाया।
Published on:
12 Feb 2022 11:14 pm
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
