
बाइक में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, युवक की मौत
बाइक में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, युवक की मौत
दतिया। भांडेर थाना क्षेत्र के चिरगांव रोड ग्राम बैजापारा में केशरी हनुमान मंदिर के पास अज्ञात वाहन के चालक ने तेजी व लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुए पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार युवक के सिर में गंभीर चोटें आने से मौत हो गई। घटना बुधवार-गुरूवार की दरम्यानी रात की है। मृतक शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर आ रहा था।
जानकारी के अनुसार ग्राम तैड़ोत निवासी राममिलन पुत्र गोपाल कोरी बुधवार को उप्र के ग्राम पहाड़ी में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। बुधवार की रात्रि जब वह शादी समारोह में शामिल होने के बाद बाइक से अपने गांव आ रहा था तो जैसे ही वह रात्रि में ग्राम बैजापारा में केशरी हनुमान मंदिर के पास पहुंचा ही था कि अज्ञात वाहन के चालक ने तेजी व लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुए पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक समेत राममिलन रोड़ पर जा गिरा और उसके सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को देख वहां से गुजर रहे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को भांडेर अस्पताल पहुंचाया और गुरूवार की सुबह पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
Published on:
12 May 2023 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
