
वाहन चोर गैंग का सदस्य पकड़ा, 10 मोटर साइकिलें जब्त
वाहन चोर गैंग का सदस्य पकड़ा, 10 मोटर साइकिलें जब्त
दतिया। उनाव और सरसई पुलिस को क्षेत्र में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। दोनों थानों की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक ऐसे युवक को पकड़ा है जो वाहन चोर गिरोह का सक्रिय सदस्य है। युवक को चोरी की मोटर साइकिल के साथ पकड़ा गया। जब उससे पूछताछ की गई तो उसके कब्जे से चोरी की दस मोटर साइकिल बरामद हुईं।
एसडीओपी भांडेर कर्णिक श्रीवास्तव ने बताया कि क्षेत्र में कुछ दिनों से संदिग्ध व्यक्तियों के घूमने तथा उनाव व परासरी में चोरी की घटनाओं के मामले दर्ज हुए थे। चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य द्वारा लगातार निर्देश दिए जा रहे थे। इसी दौरान उनाव थाना प्रभारी यादवेंद्र सिंह गुर्जर को मुखबिर से सूचना मिली कि झांसी तरफ से सरसई होते हुए एक संदिग्ध युवक मोटर साइकिल से उनाव आ रहा है। इस सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर उनाव एवं सरसई पुलिस की दो टीमें बना कर युवक की घेराबंदी करने के लिए कहा गया। दोनों थानों की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए यात्री प्रतीक्षालय सरसई कुम्हरिया रोड पर घेराबंदी की और एक युवक को पकड़ा। पुलिस ने जिस मोटर साइकिल के साथ युवक को पकड़ा है वह भी चोरी की है।
जेल में हैं आरोपी के साथी
पूछताछ में शमशेर ने पुलिस को बताया है कि वह चोरी की घटनाओं को निक्कू खां एवं मंगल यादव निवासी भांडेर के साथ अंजाम देता है। शमशेर के कब्जे से पुलिस ने चोरी की दस मोटर साइकिल बरामद की हैं। आरोपी के दोनों साथियों को कुछ दिन उत्तरप्रदेश की समथर थाना पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है जो वर्तमान में झांसी जेल में बंद हैं। एसडीओपी भांडेर कर्णिक श्रीवास्तव ने बताया कि झांसी जेल में बंद आरोपियों को पूछताछ के लिए प्रोटक्शन वारंट पर लाया जाएगा औरं मोटर साईकिल व अन्य चोरियों के संबंध मे पता लगाया जाएगा।
यह रहे टीम में शामिल
आरोपी को पकडऩे और चोरियों का खुलासा करने वाली टीम में थाना प्रभारी उनाव यादवेंद्र सिंह गुर्जर, थाना प्रभारी सरसई आकाश संसिया, एएसआई मनीष अतरौलिया, रमेश उज्जैनिया, प्रधान आरक्षक गजेंद्र यादव, मनोज अंब, आरक्षक लोकेंद्र सिंह, धर्मेन्द्र, मुनेश, अनिल, दिलीप सिंह, संजीव शर्मा, कुलदीप जादौन, नीलेश उपाध्याय, विवेक दुबे, दीपक की प्रमुख भूमिका रही।
Published on:
13 Jun 2023 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
