3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक मर्द की दो पत्नियों ने कोर्ट को बनाया अखाड़ा, बाल पकड़कर एक-दूसरे को मारा, वीडियो वायरल

mp news: मध्य प्रदेश के एक कुटुंब न्यायालय में मंगलवार को गुजारा भत्ता आदेश के बाद हंगामा मच गया। एक ही शख्स की पत्नियों में जमकर मारपीट हुई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

2 min read
Google source verification

दतिया

image

Akash Dewani

Apr 30, 2025

video viral of fierce fight between the wives of the same person in Datia Family Court mp news

video viral: मध्य प्रदेश के दतिया कुटुंब न्यायालय परिसर में मंगलवार को दो महिलाओं के बीच मारपीट को देख वहां मौजूद लोग एकत्र हो गए। एक ही व्यक्ति की दो पत्रियों के बीच हो रही में दोनों एक दूसरे के बाल पकड़े हुए थीं। दोनों एक दूसरे को तात-घूंसे भी मार रही थीं। व्यक्ति की पहली पत्नी ने पति पर भरण पोषण का प्रकरण दायर किया हुआ था, जिस पर सुनवाई के बाद न्यायालय ने 3.19 लाख रुपए गुजारा भत्ता के रूप में अदा करने या जेल जाने का आदेश सुनाया था। इसे सुनकर फरियादी महिला की सौतन एवं ननद ने उस पर हमला कर दिया।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

जिला न्यायालय के कुटुंब न्यायालय परिसर में महिालाओं के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। न्यायालय परिसर में महिला पुलिसकर्मियों और वकीलों ने किसी तरह दोनों महिलाओं को अलग अलग किया। एडवोकेट बाजिद अली बुखारी के अनुसार राजदा खान की शादी कुछ वर्ष पूर्व झांसी निवासी हयातउल्ला से हुई थी। कुछ साल बाद हयातउल्ला ने राजदा खान को छोड़ दिया।

ऐसे में राजदा ने हयातउल्ला खान के खिलाफ भरण-पोषण का प्रकरण दायर किया था। साल 2019 में न्यायालय ने हयातउल्ला को पत्नी व बच्चे को चार चार हजार रुपए प्रतिमाह देने का आदेश दिया था। बाद में हाईकोर्ट ने राशि बढ़ाकर पांच पांच हजार रुपए प्रति माह कर दी। लेकिन पति ने एक भी पैसा नहीं दिया बल्कि दूसरी शादी कर ली। हयातउल्ला खान रेलवे में सेवारत है।

यह भी पढ़े - तबादलों से हटे बैन पर विधायक आरिफ मसूद का सरकार पर तंज, धमकी देने वाले भाजपा नेता को बताया 'बच्चा'

हयात ने चार शादियां कर ली

इस बीच वाजिद अली बुखारी के मुताबिक हयात उल्ला ने एक के बाद एक चार शादियां कर लीं। न्यायालय में मंगलवार को उसके साथ उसकी बहन के अलावा चौथी पत्नी भी आई हुई थी। राजदा पर उसकी चौथी पत्नी व बहन ने हमला किया। न्यायालय में महिलाओं के बीच मारपीट का वीडियो किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो में महिलाएं एक-दूसरे के बाल खींचकर मारपीट करती दिख रही हैं। मारपीट होते देख महिला पुलिस कर्मियों और वकीलों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया। उधर चिरुला विना पुलिस ने राजदा की फरियाद पर हह्यातउल्ला की चौथी पत्नी व बहन के खिलाफ मारपीट के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।