17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कम बोल्टेज की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण

ग्रामीणों की समस्या की ओर नहीं दिया जा रहा ध्यान  

2 min read
Google source verification
कम बोल्टेज की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण

कम बोल्टेज की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण

कम बोल्टेज की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण

दतिया । भाण्डेर अनुभाग के पेंता गांव में कम वोल्टेज के चलते ग्रामीण परेशानी का सामना कर रहे है। स्थिति यह है कि यह समस्या काफी समय से बनी हुई है लेकिन जिम्मेदार है कि इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। ग्रामीणजनों के द्वारा समस्या का निराकरण कराए जाने की मांग की है। वहीं कम वोल्टेज आने से किसानों को भी काफी समस्या हो रही है।

सर्दियों के दिनों में बिजली की खपत बढऩे के साथ ही वोल्टेज की समस्या और बढ़ गई है। दिनभर बिजली का लोड बढ़ते ही घरों में बिजली से चलने वाले उपकरण काम करना बंद कर देते है। इससे गांव के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कम वोल्टेज के चलते बिजली रहने के बाद भी किसान खेतों में पानी तक नहीं दे पा रहे है। स्थिति यह है कि पानी की मोटरें शोपीस बनी हुई है।पिछले 15 दिन से बनी है समस्या

ग्राम पेंता में पिछले 15 दिन से बिजली की समस्या चल रही थी। इसकी जानकारी ग्रामवासियों ने बिजली विभाग को दी। लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। वहीं सुबह के समय ट्रांसफार्मर में अचानक से आग लग गई। आग लगने के बाद हलचल मच गई। इसकी जानकारी तुरंत बिजली विभाग के अधिकारियों को दी गई। अब स्थिति यह है कि कम बोल्टेज के मिल रही बिजली भी गुल हो गई। ऐसे में ग्रामीणजनों को काफी समस्या हो रही है।ग्रामीणों में पनप रहा आक्रोश

ग्राम पैंता की आबादी 800 के लगभग है। जहां इन दिनों बिजली की समस्या बनी हुई है। समस्या के निराकरण की ओर ध्यान न दिए जाने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है। स्थिति यह है कि लोगों के मोबाइल तक चार्ज नहीं हो पा रहे है। वहीं बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। ग्रामीणजनों को गेहूं पिसवाने के लिए आसपास के गांव में जाना पड़ रहा है। इन दिनों किसानों की खेती का समय है। इस बार नहर भी बंद पड़ी हुई है और ट्यूबबेल से किसानों को सिंचाई करना पड़ती है। पर बिजली न होने की बजह से किसान ट्यूबबेल से भी सिंचाई नहीं कर पा रहे है।

बकाया है राशिग्राम पेंता में बिल की राशि 2 लाख 30 हजार बकाया है। जिसमें 10 प्रतिशत राशि जमा करना अनिवार्य है। कुछ लोगों ने 12 हजार रूपए जमा किए है। जिसमें अभी भी 10 हजार रूपए बकाया चल रहे है। इस राशि के जमा होते ही ट्रांसफार्मर रखवा दिया जाएगा। ग्रामीणों को इस संबंध में बताया भी गया है।

रवि डोडवे, एई, उनाव