पकड़े गए युवक से सात अवैध हथियार व 25 जिंदा कारतूस मिले Weapon making factory was running in the house, the youth exposed, news in hindi, mp news, datia news
दतिया. सेंवढ़ा पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की एक फैक्ट्री पकड़ी है। फैक्ट्री से पुलिस ने सात अवैध हथियार और 25 ङ्क्षजदा कारतूस पकड़े हैं। अवैध हथियार के साथ पकड़े युवक से पूछताछ के दौरान पुलिस को अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री संचालित होने का पता चला। अवैध हथियार की यह फैक्ट्री सेंवढ़ा के वार्ड नंबर 11 में बेलदारों के मोहल्ले में चल रही थी।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने मंगलवार को अवैध हथियार पकड़े जाने की जानकारी दी। सेंंवढ़ा - दतिया रोड पर पुलिस को एक युवक मिला। इसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 315 बोर का एक देशी कट्टा व वेरल में एक कारतूस तथा पेंट की जेब से ङ्क्षजदा कारतूस मिला। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मनीष पुत्र भंवर जाटव निवासी बेरछा तिराहा सेंवढ़ा बताया।
तलाशी में यह सामान मिला
एसपी ने बताया कि मकान की सर्चिंग के दौरान अवैध हथियार बनाने का सामान जिसमें 02 वडी ड्रिल मशीन, 01 छोटी ड्रिल मशीन, 01 बेल्ंडिग मशीन, एक भट्टी चलाने का पंखा, 01 ग्राइंडर व हथियार वनाने मे उपयोग होने वाले औजार व सामान एवं एक वोरी मे 06 छोटे बड़े आकार के कट्टे, जिसमे 02 कट्टे 12 वोर के 03 कट्टे 315 वोर के व 01 अधूरी वनी शॉट रायफल एवं 13 कारतूस, 315 वोर के 10 कारतूस, 12 वोर के कट्टे व हथियार निर्माण मे उपयोग होने वाले औजार व लोहे की सामग्री मिली।
सुनील बोला कट्टा बनाना सीख रहा हूं
फैक्ट्री के वारे में पूछने पर सुनील ने वताया कि उक्त फैक्ट्री को मेरे परिवार के दादा मान सिह जाटव व सुनील पुत्र मान ङ्क्षसह जाटव मिलकर चला रहे हैं। मैेंं भी उनके साथ कट्टा व हथियार वनाना सीख रहा हूं। मेरे परिवार के दादा व उनका लडका सुनील कहीं हथियार बनाने का सामान लेने के लिए चले गए हैं। वह दोनो ही हथियारों को वनाकर बेचते हहैं। पुलिस ने इस मामले में आरोपीगण मनीष जाटव, सुनील पुत्र रामखिलावन जाटव, मान ङ्क्षसह जाटव, सुनील पुत्र मान ङ्क्षसह जाटव के विरुद्ध अपराध दर्ज किया है।