20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गृह ग्राम पंचायत में क्यों है सचिव सतीश यादव

जनसुनवाई में कलेक्टर ने सीईओ को दिए निर्देश ,जल्द हटाया जाए  

2 min read
Google source verification
गृह ग्राम पंचायत में क्यों है सचिव सतीश यादव

गृह ग्राम पंचायत में क्यों है सचिव सतीश यादव

गृह ग्राम पंचायत में क्यों है सचिव सतीश यादव
दतिया। कलेक्टर की जनसुनवाई में यूं तो मंगलवार को एक सैकड़ा से ज्यादा मामले पहुंचे वहीं चरबरा पंचायत के लोगों ने शिकायत की कि पंचायत सचिव सतीश यादव को गृह ग्राम पंचायत में पदस्थापना दे रखी है, जो कि नियमों के खिलाफ है। इस पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई। सीईओ से कहा कि तत्काल कार्रवाई करें।

मंगलवार को चरबरा ग्राम पंचायत के लोगों ने शिकायत की कि पूर्व जनपद अध्यक्ष रीता यादव के पति सचिव सतीश यादव गृह ग्राम पंचायत में जमा हुआ है ।न्यायालय के निर्देश के बाद भी उसे नहीं हटाया जा रहा। इससे ग्राम पंचायत के कार्य प्रभावित हो रहे हैं।शिकायत पर कलेक्टर संजय कुमार ने सीईओ जिला पंचायत को जमकर फटकार लगाई । कहा कि यह नियम विरुद्ध है उसे तत्काल हटाएं। इसके अलावा जनसुनवाई में जमीनों के नामांतरण ,बंटवारे, प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त न मिलने ,पेंशन स्वीकृत न होने की तमाम शिकायतें आईं। उनका निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में कलेक्टर संजय कुमार के अलावा सीईओ जिला पंचायत कमलेश भार्गव,एसीईओ धनंजय मिश्रा, एसडीएम समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।

एटीएम बदलकर निकाले 88 हजार

इधर पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा की जनसुनवाई में डेढ़ दर्जन से ज्यादा आवेदन पहुंचे। इसमें पीडि़त सुभाष यादव ने शिकायत की की एटीएम बूथ पर उसका एटीएम कार्ड बदलकर 76 हजार रुपए निकाल लिए गए। वहीं भांडेर निवासी पंजाब सिंह ने शिकायत की कि एटीएम बदलकर उसके 12हजार रुपए निकाल लिए गए। एटीएम फ्रॉड की घटनाओं लेकर एसपी ने तत्काल थाना पुलिस व साइबर सेल को निर्देशित करते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

70 फ़ीसदी मामले राजस्व से जुड़े

विभाग शिकायतें

सीमांकन खसरा नक्शे में एंट्री नहीं (राजस्व)- 75

पुलिस संबंधी- 8

ग्रामीण विकास- 12

सामाजिक न्याय 04

विद्युत वितरण कंपनी -04

महिला एवं बाल विकास 02

अन्य 20

कुल शिकायतें -125