19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले में अब महिलाएं चलाएंगी राशन की दुकानें

तीनों तहसीलों में प्रशासन ने 18 दुकानों को किया चिन्हित  

less than 1 minute read
Google source verification
जिले में अब महिलाएं चलाएंगी राशन की दुकानें

जिले में अब महिलाएं चलाएंगी राशन की दुकानें

जिले में अब महिलाएं चलाएंगी राशन की दुकानें

दतिया। दतिया जिले में अब महिलाएं राशन की दुकानों का संचालन करती नजर आएंगी। जिले में राशन की दुकानों का संचालन ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाएगा। प्रशासन ने जिले की तीनों तहसीलों में 18 दुकानों को चिन्हित किया है। महिलाओं द्वारा राशन की दुकानों का संचालन स्व सहायता समूहों के माध्यम से किया जाएगा।उप सचिव मध्यप्रदेश शासन खाद्य नगारिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। शासन द्वारा आदेश जारी किए जाने के बाद प्रशासन ने महिला स्व सहायता समूहों के आवंटित किए जाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। जिले में महिलाओं को सार्वजनिक वितरण प्रणाली की ऐसी उचित मूल्य दुकानें आवंटित की जएंगी जिनमें पूर्णकालिक विक्रेता नहीं है। महिलाओं को राशन दुकानें आवंटित करने की प्रक्रियाा ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से की जाएगी।

यह दुकानें चलाएंगी महिलाएंतहसील दतिया में अकोला, बसवाहा, बीकर, परासरी, तहसील सेंवढ़ा में इकोना, भरसूला, भड़ौल, अतरेंटा, डीपार, ईगुई, महरौली, मरसैनी बुजुर्ग, सिकरी, तहसील भांडेर में बैसोरा, पोरसा, कुतौली, लहार हवेली, बरका की राशन की दुकान को महिला स्व सहायता समूहों को आवंटित करने के लिए ििचिन्हत किया गया है।

25 जनवरी तक जमा होंगे आवेदनराशन दुकान लेने के लिए पात्र महिला स्व सहायता समूह समस्त दस्तावेज सहित निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में 25 जनवरी 2023 तक जमा कर सकते है। महिला स्व सहायता समूह अपने कार्यक्षेत्र में ही आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। महिला स्व सहायता समूह का पंजीयन एक साल पुराना होना जरूरी है। प्राप्त आवेदनों का परीक्षण अनुभाग स्तरीय गठित समिति द्वारा किया जाकर अंतिम सूची जारी की जाएगी।