20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैसों के लेनदेन पर से युवक को मारी गोली, घायल

जिला अस्पताल में चल रह घायल का उपचार  

less than 1 minute read
Google source verification
पैसों के लेनदेन पर से युवक को मारी गोली, घायल

पैसों के लेनदेन पर से युवक को मारी गोली, घायल

पैसों के लेनदेन पर से युवक को मारी गोली, घायल
दतिया। गोराघाट थाना क्षेत्र ग्राम सीतापुर में घर के बाहर मौजूद युवक पर दो भाइयों ने आकर जान से मारने की नीयत से गोली मारी। गोली युवक के सीने के नीचे लगी और वह घायल हो गया। वहीं आरोपियों ने उसके पिता के साथभी मारपीट कर जातिगत अपमानित किया। विवाद का कारणपैसों का लेनदेन बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनो भाइयों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्जकर विवेचना में लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सीतापुर निवासी धर्मेन्द्र पुत्र अशोक वंशकार का राधे केवट से पैसों का लेनदेन चलता था। 23 मई की रात्रि में धर्मेन्द्र जब अपने घर के बाहर बैठा हुआ था तभी राधे केवट अपने भाई श्याम केवट निवासी ग्राम सीतापुर के साथ आया और धर्मेन्द्रसे पैसों की मांग करते हुएगाली-गलौज करने लगा। धर्मेन्द्रने जब गालियों का विरोधकिया तो आरोपियों ने उसके साथमारपीट कर दी एवं उसे जान से मारने की नीयत से कट्टे से गोली चलाई। गोली धर्मेन्द्रके सीने के नीचे लगी और वह घायल हो गया। गोली चलने की आवाज सुनकर धर्मेन्द्रके पिता अशोक जब घर के बाहर आए तो आरोपियों उनके साथभी मारपीट कर जातिगत अपमानित किया और जान से मारने की धमकी देते हुएमौके से भाग गए। घटना के बाद धर्मेन्द्रको उपचार के लिएजिला चिकित्सालय में भर्तीकराया गया जहां उसका उपचार जारी है। वहीं पुलिस ने धर्मेन्द्रकी रिपोर्टपर राधे केवट व श्याम केवट के विरूद्धहत्या के प्रयास का मामला दर्जकर विवेचना में लिया है।