20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आग से राख हुए 14 छप्परपोश

ढाई लाख नकद एवं बाइक सहित अन्य सामान जले

2 min read
Google source verification
lalsot aag news

लालसोट. उपखण्ड के जयसिंहपुरा गांव में आग लगने की एक भीषण घटना में 14 छप्पर जलकर राख हो गए। इससे यूपी से यहां आकर बाड़ी करने वाले लोगों के लाखों रुपए नकद एवं सामान जल गया। सूचना पर पहुंची दमकल ने करीब आघे घण्टे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के अनुसार अब्दुल सईद, सत्तार, गफ्फार, उमरदीन,कमरुद्दीन, अजरुद्दीन, जमालुद्दीन, मोहम्मद सगीर, कासिम, इमरान व हमीर के 14 छप्परपोश आग में पूरी तरह जल गए। पीडि़तों ने बताया कि अज्ञात कारणों से लगी आग ने कुछ ही देर में सभी छप्परपोश को अपने आगोश में ले लिया।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का भरकस प्रयास भी किया, लेकिन विकराल आग के सामने वे बेबस ही रहे। मौके पर पहुंची दमकलकर्मी श्रवणलाल हट्टिका व मुकेश गुर्जर ने करीब आधा घंटे की मशक्तत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सभी छप्परों में रखा घरेलू सामान, ढाई लाख रुपए नकद एवं एक बाइक जल गई। मामले की जानकारी मिलते ही ग्राम पंचायत सरपंच रामलाल भी मौके पर पहुंचे एवं पीडि़त परिवारों को सांत्वना दी। उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से उनके लिए भोजन व सामान का प्रबंध भी कराया।(नि.प्र.)


कच्चा घर जला
बसवा. कस्बे के पास लीलोज गांव के झाडखण्डा मीणा की ढाणी में एक छप्परपोश में आग लगने से हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार हरिसिंह मीणा के छप्परपोश में अचानक आग लग गई। मौके पर जमा हुए लोगों ने मिट्टी व पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग में 5 बोरी गेहूं, रजाई-गद्दे व करीब दस मण चारा जलकर राख हो गया। मौके पर बांदीकुई से दमकल भी पहुंची।

जुगाड़ की टक्कर से बालक की मौत
मंडावर. नांगलमेव में मंगलवार को जुगाड़ की टक्कर से एक सात वर्षीय बालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार निठारी की तरफ से मंडावर आ रहे जुगाड़ की चपेट में आने से कुन्ना उर्फ खुशेदीन पुत्र ईशर मेव निवासी नांगलमेव गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने मंडावर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत बताया। घटना के बाद चालक जुगाड़ को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने जुगाड़ को जब्त कर लिया।