
बोरवेल में गिरा बालक
Dausa News : पापड़दा (दौसा)। जिले के कालीखाड़ गांव की ढाणी डांगडा में सोमवार दोपहर करीब तीन बजे पांच वर्षीय मासूम आर्यन मीना पुत्र जगदीश मीना खेलते समय घर के पास स्थित एक खुले बोरवेल में गिर गया। देर रात तक मौके पर बालक को बाहर निकालने के लिए बचाव कार्य जारी रहा। मासूम 160 फीट गहरे बोरवेल में करीब 150 फीट पर अटका हुआ है। एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी रही। बोरवेल के समीप खुदाई कर बच्चे तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। करीब 10 जेसीबी व टै्रक्टर से तेजी से मिट्टी निकाली जा रही है।
जानकारी के अनुसार जगदीश मीना की पत्नी खेत में बनी टंकी पर नहा रही थी। इस दौरान आर्यन वहां खेल रहा था। अचानक बालक का पैर फिसल गया और मां के सामने खुले पड़े बोरवेल में गिर गया। इस पर मां ने शोर मचाकर अन्य परिजनों व ग्रामीणों को बुलाया। पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर जिला कलक्टर देवेंद्र कुमार, लालसोट एएसपी दिनेश अग्रवाल, विधायक दीनदयाल बैरवा, एसडीएम यशवंत मीना, नांगल राजावतान डीएसपी चारुल गुप्ता, थाना प्रभारी मालीराम सहित कई अधिकारी मौके पर राहत कार्य को तेजी से कराने में लगे रहे। जिला कलक्टर ने बताया कि बोरवेल में से बालक की मूवमेंट नजर आई है, उसे सकुशल बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
परिजनों ने जब बोरवेल के अंदर आवाज दी तो बालक की भी आवाज आई। इस पर परिजनों ने कहा कि वह घबराए नहीं, जल्दी ही निकाल लेंगे। प्रशासन ने बोरवेल में ऑक्सीजन पाइप डाला, जिससे उसे सांस लेने में तकलीफ नहीं हो।
ग्रामीणों ने बताया कि जगदीश मीना के चार बेटे और एक बेटी है। बोरवेल में गिरा आर्यन सबसे छोटा बेटा है। मासूम के गिरने की सूचना लगते ही महिला परिजन रोने लग गई तो ग्रामीणों ने ढांढस बंधाया।
Updated on:
09 Dec 2024 08:03 pm
Published on:
09 Dec 2024 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
