
आग में जिंदा जली 65 बकरियां, बचाने के प्रयास में मां- बेटी झुलसी, लाखों का नुकसान
लालसोट. रामगढ़ पचवारा क्षेत्र की गांगल्यावास ग्राम पंचायत के गांव सवाईमाधोपुरा की डाबरी ढाणी में सोमवार रात्रि हुए भीषण अग्नि हादसे में 65 बकरियां जिंदा जल कर मर गई। पीडि़त परिवार का सभी घरेलू सामान भी जल गया। आग की लपटों के बीच पालतू जानवरों को बचाने के प्रयास में एक महिला व उसकी बेटी भी झुलस गए। आग से पीडि़त परिवार को कुल 12 लाख रुपए के नुकसान होने का अनुमान है।
जानकारी के अनुसार डाबरी ढाणी के निवासी श्रवणलाल मीना पुत्र जुगल्या मीना के एक बड़े छप्परपोश में अज्ञात कारणों से आग लग गई। छप्परपोश एक हिस्से में 65 बकरियां बंधी हुई थी और श्रवणलाल की पत्नी रुकमादेवी व पुत्री सुनीता भी सो रही थी। अचानक आग लगने से हडक़ंप मच गया और कुछ ही पलों में आग ने विकराल रुप भी धारण करना शुरू कर दिया।
इस दौरान मां बेटी ने आग की लपटों के बीच जानवरों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन इस प्रयास में दोनों झुलस गई। आग ने सब कुछ जला कर राख कर दिया। 65 बकरियां मौके पर ही जल कर मर गई। इसके अलावा एक गाय व भैंस भी झुलस गई। इसके अलावा दस बोरी गेहूं, सात बोरी बाजरा, बिस्तर, चारा, बर्तन एवं गहने जल कर राख हो गए। मंगलवार सुबह रामगढ पचवारा से पहुंची पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने सभी मृतक बकरियों का मौके पर ही पोस्टमार्टम किया।
पीडि़त परिवार को दी सांत्वना, मौके पर जुटी रही भीड़
मामले की जानकारी मिलने पर सोमवार रात्रि को ही रामगढ पचवारा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घटना की जानकारी ली। मंगलवार सुबह मौके पर एसडीएम मिथलेश मीना, तहसीलदार सुधारानी मीना एवं नायब तहसीलदार धन्नालाल बैरवा भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए पीडि़त परिवार को नियमानुसार उचित सरकारी सहायता का आश्वासन दिया।
मौके पर हल्का पटवारी नवीन शर्मा भी पहुंचे और नुकसान की मौका रिपोर्ट तैयार की। मंगल सुबह से ही पीडि़त परिवार के यहां ग्र्रामीणों का जमावड़ा बना रहा, सरपंच प्रतिनिधी कैलाश बैरवा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरकेश मटलाना, भाजपा मंडल महामंत्री शंकरलाल मीना, अमराबाद सरपंच राकेश मीना, पूर्व सरपंच रामधन मीना,मुकेश शर्मा, घासीराम बासड़ा, बोदीलाल मीना समेत कई जनों ने भी पहुंच की पीडि़त परिवार को सांत्वना दी।
Published on:
08 Feb 2022 07:42 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
