20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा में अचानक क्यूं जल उठी कार… जानें पूरा मामला

सब्जी मण्डी के सामने गैस किट लीक होने से कार में आग लग गई, आसपास के लोगों एवं पेट्रोल पम्प के अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया।

less than 1 minute read
Google source verification
A sudden car broke into Dausa ... know the whole case

A sudden car broke into Dausa ... know the whole case

दौसा. शहर के लालसोट रोड स्थित सब्जी मण्डी के सामने गैस किट लीक होने से कार में आग लग गई। आसपास के लोगों एवं पेट्रोल पम्प के अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।

जानकारी के अनुसार शाम करीब 5 बजे सब्जी मण्डी के सामने एक मारूति कार में अचानक धुंआ उठता दिखाई दिया तो चालक एवं उसमें बैठी सवारी नीचे उतर कर देखा तो उसमें धुआ का गुबार निकला। देखते ही देखते उसके इंजन में आग लग गई।

इस दौरान आस-पास के दुकानदारों ने पीने पानी के केम्परों से आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया। इस दौरान पेट्रोल पम्प संचालकों ने भी आग बुझाने में बड़ा योगदान दिया। उन्होंने अपने पम्प पर लगा अग्निश्मन यंत्र लाकर आग बुझाई।