25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dausa: कबड्डी खेलने आया था अलवर का युवक… बाइक सहित 80 फीट गहरे कुएं में गिरने से मौत; दोस्त होटल में करते रहे इंतजार

दौसा जिले में बसवा कस्बे के पास नीमला रोड पर गोमलाडू की ढाणी के पास में सड़क के पास में बने सूखे कुएं में बाइक सहित गिरने से एक युवक की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

दौसा

image

Anil Prajapat

Jun 09, 2025

Big-accident-in-Dausa

सुखा कुआं, जिसमें युवक बाइक सहित गिरा। फोटो: पत्रिका

दौसा। दौसा जिले में बसवा कस्बे के पास नीमला रोड पर गोमलाडू की ढाणी के पास में सड़क के पास में बने सूखे कुएं में बाइक सहित गिरने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अलवर जिले के नीमला गांव में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें हिस्सा लेने के लिए नवीन गुर्जर (16) पुत्र निरंजन गुर्जर निवासी भगेरी कला किशनगढ़ बास अलवर अपनी टीम के साथ शनिवार को नीमला गांव में कबड्डी खेलने के लिए आया था।

रात करीब 10 बजे वह अपने साथियों के साथ बसवा कस्बे में अलवर सिकंदरा मेगा हाईवे पर बनी होटल में खाना खाने के लिए आ गया। खाना खाकर नवीन अपने साथियों को बाइक से नीमला छोड़कर वापस बाइक लेकर बाकी साथियों को लेने के लिए होटल पर आ रहा था। तभी रास्ते में गोमलाड़ू की ढाणी के पास सड़क के पास में घुमाव पर बना सूखा कुआं अंधेरा होने के कारण दिखाई नहीं दिया।

80 फीट गहरे कुएं में गिरा

इससे नवीन बाइक के साथ करीब 80 फीट गहरे कुएं में गिर गया, वहीं उसके दोस्त होटल पर उसके आने का इंतजार करते रहे। बाद में सभी दोस्त पैदल-पैदल नीमला की तरफ चल दिए। रास्ते में कुएं के पास में मोटरसाइकिल पहियों के निशान देखकर साथियों ने जब कुएं में देखा तो नवीन बाइक सहित कुएं में पड़ा हुआ था।

सुबह 4 बजे शव निकाला गया कुएं से बाहर

एएसआई मुकेश कुमार ने मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचकर उसको कुएं से बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरा व संसाधन उपलब्ध नहीं होने के कारण सफलता नहीं मिली। बाद में कांस्टेबल धारासिंह ने रस्सी की सहायता से कुएं में उतरकर सुबह करीब 4 बजे उसको बाहर निकाला और बसवा सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार सुबह परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को सुपुर्द कर दिया।

प्रशासन की लापरवाही आई सामने

लोगों ने बताया कि एक और तो सरकार सूखे कुएं व खुले बोरवेलों को बंद करने के आदेश दे रही है, दूसरी और कस्बे में प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के कारण खुले कुओं में हादसे हो रहे हैं। इसके बावजूद अधिकारियों का इनको बंद करने की और कोई ध्यान नहीं है ।लोगों ने बताया कि बसवा-नीमला सड़क पर ढाणी के पास में घुमाव के बिल्कुल सामने कई वर्षों से सूखा कुआं खुला पड़ा है।

अंधेरे के चलते रात के समय दिखाई नहीं देने से कुएं में गिरने से हादसे हो जाते हैं। दो दिन भी पूर्व नीमला से बसवा की तरफ जा रही एक कार सवार को कुआं दिखाई नहीं दिया। इस कारण कार कुएं में लटक गई। कुछ वर्ष पूर्व बाइक सवार दो युवक भी कुएं में गिर चुके हैं, लेकिन आज तक प्रशासन ने इस कुएं को बंद करने की और कोई ध्यान नहीं दिया। लोगों ने अधिकारियों से सूखे पड़े खुले कुएं को बंद कराने की मांग की है।

यह भी पढ़ें

सिंधु का पानी अब राजस्थान लाने की तैयारी, बनेगी 200 किलोमीटर नहर और 12 सुरंग


यह भी पढ़ें

राजस्थान में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, श्रीगंगानगर रहा सबसे गर्म; इन 6 शहरों में पारा 45 डिग्री पार


बड़ी खबरें

View All

दौसा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग