22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आभानेरी उत्सव 16 अक्टूबर से, लोक कलाकार देंगे प्रस्तुति

ABHANERI FESTIVAL 2023: राजस्थान पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन दौसा की ओर से आभानेरी उत्सव का आयोजन नवरात्र के पावन अवसर पर आभानेरी चांद बावड़ी में 16 एवं 17 अक्टूबर को किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

दौसा

image

Santosh Trivedi

Oct 14, 2023

abhineri_utsav.jpg

File Photo

ABHANERI FESTIVAL 2023: राजस्थान पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन दौसा की ओर से आभानेरी उत्सव का आयोजन नवरात्र के पावन अवसर पर आभानेरी चांद बावड़ी में 16 एवं 17 अक्टूबर को किया जाएगा।

उपनिदेशक भूपेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि आभानेरी उत्सव के दौरान कार्यक्रम में राजस्थानी लोक-कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी जाएगी। 16 को प्रात: 9 से सांय 5 बजे तक सांस्कृतिक संध्या के साथ ही नुक्कड़ कलाकारों द्वारा कच्ची घोड़ी नृत्य, कठपुतली, शहनाई वादन, बहरूपिया, घेरा पद दंगल, ऊंटगाड़ी सफारी होगी। सांस्कृतिक संध्या शाम 7 से 9 बजे तक होगी। इसमें अवध संगीतकार वंदना मिश्रा प्रस्तुति देंगी।

यह भी पढ़ें : दिल की धड़कनें तेज, राजस्थान की इन सात सीट पर किसे मिलने जा रहा टिकट ?

17 को प्रात: 9 से शाम 5 बजे तक नुक्कड़ कलाकारों द्वारा कच्ची घोड़ी नृत्य, कठपुतली, शहनाई वादन, बहरूपिया, घेरा पद दंगल एवं ऊंटगाड़ी सफारी तथा रात्रि 7 से 9बजे तक भारतीय कला संस्थान की ओर से रसरंग रसिया की प्रस्तुति दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : इस वजह से कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट आने में हो रही देरी, जानिए कब तक आएगी सूची