
Rajasthan accident : राजस्थान के दौसा के सिकंदरा में दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां एक निजी स्लीपर बस और ट्रोले में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 6 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। 4 गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर सिकंदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार स्लीपर बस आगरा से जयपुर आ रही थी। ऐसा माना जा रहा है कि कोहरे के चलते यह भिड़ंत हुई है। फिलहाल पुलिस दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाने में जुटी है, ताकि जाम खुल सके।
गौरतलब है कि बीते शनिवार को महुवा थाना क्षेत्र में भी एक सड़क हादसा हुआ था। यहां एक कार ट्रक में जा घुसी थी। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई थी। बता दें कि ये दोनों व्यक्ति यूपी के इटावा से पाली जा रहे थे। महुवा थाने के एएसआई भगवान सिंह ने बताया कि सुनील कुमार यादव (40) पुत्र अभयराज निवासी रामनगर इटावा यूपी और मोराले रघुनाथ (68) निवासी सिरोही कार से पाली जा रहे थे।
इस दौरान थाना क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाइवे 21 के समलेटी गांव के पास एक ट्रक खराब हो गया। इस बीच पीछे चल रही कार ट्रक में जा घुसी। इससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद दोनों व्यक्ति कार में फंस गए, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
Updated on:
24 Dec 2023 09:34 am
Published on:
24 Dec 2023 09:25 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
