19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मतदान के लिए दिलाई शपथ, करो प्रेरित

मतदान के प्रति किया जागरूक

2 min read
Google source verification
Administered oath to vote, motivate

मतदान के लिए दिलाई शपथ, करो प्रेरित

दौसा.

श्रीसन्त सुन्दरदास महिला कॉलेज में शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जिले के परस्पर संवादात्मक स्कूली वचनबद्घता आईएसई कार्यक्रम आयोजित हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने छात्राओं को 18 वर्ष की उम्र पूर्ण करने पर मतदान करने एवं अपने पड़ौसियों को मतदान कराने के लिए प्रेरित किया। साथ ही कार्यक्रम में मौजूद सभी को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर स्वीप के जिला नोडल अधिकारी जिला परिषद सीईओ राजेन्द्र चतुर्वेदी ने छात्राओं से निर्वाचन सम्बन्धी प्रश्नोत्तरी की। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य सन्तोष गढ़वाल, स्वीप समन्वयक महेश आचार्य आदि थे। जिले की 123 विद्यालयों में परस्पर संवादात्मक स्कूली वचनबद्घता कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा अधिकारी मुकेश मीणा ने राउमावि चावडेड़ा में कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
अधिकारी को नहीं पता मतदान की योग्यता: कार्यक्रम में जिला कलक्टर ने छात्राओं को मतदान का महत्व बताया और मतदान के लिए प्रेरित किया।
इसके बाद प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में जिला स्तरीय एक अधिकारी ने छात्राओं से प्रश्न पूछे जिनके उनके उत्तर प्रश्न पूछने वाले अधिकारी को ही नहीं आ रहे थे। हुआ यूं कि अधिकारी ने प्रश्नोत्तरी में छात्राओं से सवाल किया कि सांसद व विधायक पद के लिए चुनाव लडऩे की योग्यता क्या है। इस पर एक छात्रा ने खड़े होकर जवाब दिया कि स्नातक। इस पर इस अधिकारी ने उत्तर को सही मान लिया और चुप रहा। बाद में जिला कलक्टर ने बात को सम्भाली।
इधर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिंगोटिया में परस्पर संवादात्मक स्कूली वचनवद्धता कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें मतदान जागरूकता के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। निबन्ध प्रतियोगिता प्रथम खुशबू शर्मा रही। दूसरे स्थान पर सीता महावर रही। भाषण प्रतियोगिता में दीपक मोर्य प्रथम व अजय शर्मा दूसरे पायदान पर रहे। इस अवसर पर दिनेश शर्मा, अशोक पारासर, पूजा मीना, मानसिंह गुर्जर,प्रतिभा मीना, ममता शर्मा, कैलाश शर्मा, अनिता गुप्ता व शशि शर्मा आदि मौजूद थे।

मेहंदीपुर बालाजी. शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को परस्पर संवादात्मक स्कूली वचनबद्धता कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गेरोटा व रामावि मेहंदीपुर बालाजी में आयोजित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं से मतदाता सूची में नामांकन व मतदान में सक्रिय भागीदारी के लिए संवाद व प्रश्नोत्तरी की गई।
ब्लॉक साक्षरता प्रभारी प्रेमप्रकाश उमरवाल ने भी संवाद कार्यक्रम में विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक किया। प्रश्नोत्तरी में विजेता रहे इस दौरान शिवलहरी मीना समेत विद्यालय समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

नांगल राजावतान. उपखण्ड मुख्यालय पर आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग दौसा के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ। विद्यार्थियों द्वारा रैली निकाली गई। इसके बाद विद्यालय में निबंध, पोस्टर, भाषण, प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताएं हुई। कार्यक्रम में आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक सोहनलाल बुनकर ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक रहकर मतदान करना चाहिए। गिर्राज प्रसाद, औंकार मीना आदि मौजूद थे। इसी प्रकार राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय डूंगरावता में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ।

मण्डावर. यहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हल्दैना में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इसमें मतदान प्रक्रिया से संबंधित प्रश्नोत्तरी व वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई। इसमें भावना प्रथम व त्रिवेणी मीना द्वितीय व सीमा मीणा तृतीय स्थान पर रही। विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया।
इस अवसर पर जनसम्पर्क अधिकारी दौसा रामजीलाल मीणा, ब्लॉक साक्षरता अधिकारी श्यामवती मीणा, कार्यवाहक प्रधानाचार्य बृजमोहन मीणा, हरिसिंह मीणा व्याख्याता, ब्रजेश कुमार शर्मा व रोहिताश मीना सहित अनेक जने मौजूद थे।