26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा: सरकारी कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, लेकिन प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रवेश मुश्किल, जानें क्यों

Dausa News: राजकीय महाविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए। दौसा जिले में संचालित करीब 25 कॉलेजों में विद्यार्थी आवेदन करेंगे।

2 min read
Google source verification

दौसा

image

Anil Prajapat

Jun 06, 2025

Government-PG-College-Dausa

दौसा का राजकीय पीजी कॉलेज। फोटो: पत्रिका

दौसा। राजकीय महाविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए। दौसा जिले में संचालित करीब 25 कॉलेजों में विद्यार्थी आवेदन करेंगे। इनमें करीब 11 हजार सीटें हैं, जबकि जिले में बारहवीं कक्षा में उत्तीर्ण होने वाले 27 हजार 547 विद्यार्थी हैं। ऐसे में आधे विद्यार्थियों का भी राजकीय कॉलेजों में प्रवेश नहीं हो सकेगा। प्रतिस्पर्धा इतनी अधिक है कि प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वालों का नंबर भी कॉलेज में आना मुश्किल है, क्योंकि 13892 छात्र-छात्रा तो बारहवीं में प्रथम श्रेणी से पास होने वाले हैं।

बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद विद्यार्थी कॉलेज में प्रवेश के लिए इंतजार कर रहे थे। आयुक्तालय के अनुसार विद्यार्थी स्नातक में प्रवेश के लिए 16 जून तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्राप्त होने के बाद वरीयता सूची तैयार की जाएगी। मैरिट के आधार पर प्रवेश मिलेगा। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन कराने के लिए विद्यार्थी को कॉलेज आना होगा। सरकारी कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए कला वर्ग में 45 और साइंस-कॉमर्स में 48 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। राजस्थान से बाहर के विद्यार्थी के लिए 12वीं कक्षा में 60 प्रतिशत अंक होना जरूरी है।

पंडित नवलकिशोर पीजी महाविद्यालय

संकाय सीट
कला-2320
वाणिज्य-490
जीवविज्ञान-210
सांइस मैथ्स-210

संत सुंदरदास महिला महाविद्यालय

कला-560
वाणिज्य-80
जीवविज्ञान-70
सांइस मैथ्स-70

बारहवीं में उत्तीर्ण विद्यार्थी

संकाय विद्यार्थी
कला-17579
वाणिज्य-110
विज्ञान-9858

जिले के सरकारी कॉलेज

राजकीय पीजी कॉलेज दौसा, बांदीकुई व लालसोट, राजकीय महाविद्यालय महुवा, सिकराय, बगड़ी, बसवा, गीजगढ़, कल्लावास, मंडावर, नांगल राजावतान, तालचिड़ी तथा राजकीय कन्या महाविद्यालय दौसा, सैंथल, आभानेरी, भांडारेज, छारेड़ा, लवाण, महुवा, मंडावरी, रामगढ़ पचवारा व सिकराय, बांदीकुई, लालसोट व सिकंदरा।

यह भी पढ़ें: खाद्य सुरक्षा से नाम हटवाने के लिए अपात्रों को एक और मौका, अब इस तारीख तक हटवा सकेंगे नाम

इस प्रकार रहेगा एडमिशन का शिड्यूल

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 16 जून
आवेदन पत्रों का ऑनलाइन सत्यापन - 19 जून
मेरिट और वेटिंग लिस्ट -20 जून
ई-मित्र पर शुल्क जमा - 24 जून
प्रवेशित विद्यार्थियों की पहली सूची का प्रकाशन - 26 जून
विद्यार्थियों का विषय आवंटन -27 जून
पढ़ाई शुरू होगी - 1 जुलाई से

यह भी पढ़ें: साध्वी साधना की विद्युत पोल गिरने से मौत, मरते-मरते 2 लोगों दे गई आंखों की रोशनी