1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एडीपीसी ने शैक्षिक स्तर कमजोर मिलने पर जताई नाराजगी

राउप्रावि आशापुरा व बाढ़बिशनपुरा का किया निरीक्षण

2 min read
Google source verification
SSa Adpc ashok sharma

बांदीकुई. सर्व शिक्षा अभियान के एडीपीसी अशोककुमार शर्मा ने मंगलवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आशापुरा का निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षा 6 के एक छात्र से राष्ट्रपिता का नाम पूछा तो वह जवाब नहीं दे सका। वहीं एक छात्र हिन्दी में विद्यार्थी शब्द को नहीं पढ़ सका। उन्होंने प्रश्न पूछने पर शैक्षिक स्तर कमजोर पाए जाने पर नाराजगी जताई।

वहीं स्टेट इनिशिएटिव फॉर क्वालिटी एजुकेशन के तहत चयनित इस विद्यालय में मात्र एक शिक्षिका द्वारा ही हिन्दी व पर्यावरण से जुड़ी अध्यापिका डायरी संधारित होना पाया गया, जबकि जांच में अंग्रेजी व गणित विषय की अध्यापिका डायरी संधारण करना नहीं पाया गया। उन्होंने एसआईक्यूई पैटर्न पर बच्चों को पढ़ाई कराने के निर्देश दिए। पोषााहार की गुणवत्ता की जांच की। वहीं विद्यालय में साफ-सफाई रखे जाने की हिदायत दी। एडीपीसी ने बताया कि विद्यालय में मिली अनियमितताओं के बारे में बीईईओ को पत्र लिखा जाएगा।

वहीं जिला शिक्षा अधिकारी को वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाएगा। इस दौरान प्रधानाध्यापक राजेन्द्र प्रसाद शर्मा को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद एडीपीसी ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बाढ़बिशनपुरा का अवलोकन कर शैक्षिक स्तर की जांच की।

फीस की सूचना नहीं भेज रहे निजी स्कूल


दौसा. करीब एक पखवाड़े से शिक्षा विभाग निजी स्कूलों से फीस से सम्बंधित सूचना मांग रहा है, लेकिन स्कूल संचालक नहीं भेज रहे। शिक्षा निदेशालय से बार-बार डीईओ माध्यमिक कार्यालय को पत्र भेजकर तकाजा किया जा रहा है, लेकिन स्कूलों से सूचना नहीं आने के कारण स्थानीय अधिकारी-कर्मचारी कुछ नहीं कर पा रहे हैं। अब जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने बुधवार तक सूचना नहीं भेजने पर निजी विद्यालयों पर कार्रवाई के लिए निदेशालय अभिशंसा भेजने की बात कही है।

शिक्षा निदेशालय ने गत माह पत्र भेजकर निजी विद्यालयों की फीस निर्धारण के लिए डीईओ कार्यालय से सूचना मांगी। इस पर 22 नवम्बर को डीईओ ने सभी स्कूलों से सूचना तीन दिन में भेजने को कहा। रोचक यह है कि अभी तक मात्र 15 स्कूलों ने सूचना भेजी है, जबकि करीब 500 स्कूलों से यह सूचना आनी है। निजी स्कूल सूचना भेजने में लापरवाही बरत रहे हैं। अब निदेशालय ने डीईओ को व्यक्तिगत जिम्मेदार ठहराते हुए शीघ्र सूचना नहीं भिजवाने पर कार्रवाई की चेतावनी है। इससे हरकत में आते हुए डीईओ कार्यालय ने 6 दिसम्बर तक सूचना नहीं भेजने पर निदेशालय को रिपोर्ट भेजने की बात कही है।