23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेट्रोल पम्पों के बाद अब एटीएम में भी चिप से चोरी!

दौसा जिले के सिकंदरा कस्बे में एटीएम में चिप लगाकर रकम पार करने का खुलासा हुआ है, यहां लोगों के बैंक खातों से रकम पार हो रही है।

2 min read
Google source verification

image

Gaurav Kumar Khandelwal

May 31, 2017

After petrol pumps, now the ATM stolen from the chip!

After petrol pumps, now the ATM stolen from the chip!

सिकंदरा. देश में पेट्रोल पम्प मशीनों में चिप लगाकर गड़बड़ी करने का मामला सामने आने के बाद अब दौसा जिले के सिकंदरा कस्बे में एटीएम में चिप लगाकर रकम पार करने का खुलासा हुआ है। सिकंदरा चौराहे के मानपुर रोड पर बुधवार को जैसे ही बैंककर्मी एटीएम में कैश डालने आए तो मशीन खोलने पर अंदर कार्ड रीडर के पास एक चिप लगी मिली।

बैंककर्मियों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों देकर एटीएम को बंद कर दिया। इस मशीन में एक सुराख भी मिला है। आशंका है कि चिप व सुराख में कैमरा लगाकर हैकर्स डाटा चुरा रहे थे।

गौरतलब है कि मंगलवार को भी मानपुर रोड पर ऐक्सिस बैंक के एटीएम मशीन में पिन की-बोर्ड के ऊपर कैमरा लगाने का सुराख मिला था। वहीं पीएनबी के दो एटीएम मशीन में कार्ड रीडर में पिछले चार दिन से अज्ञात लोग कागज का टुकड़ा डाल रहे हैं। इससे दोनों एटीएम मशीन में कार्ड काम नहीं कर रहा।

बैंक अधिकारियों ने गड़बड़ी सामने आने के बाद एटीएम मशीनों को पर ताला लगा दिया। एक एटीएम केबिन में सीसीटीवी कैमरे पर टेप भी लगी मिला है, ताकि रिकॉर्डिंग नहीं हो सके।

उल्लेखनीय है कि गत तीन दिन में क्षेत्र में नौ जनों के बैंक खातों से करीब साढ़े चार लाख रुपए पार हो चुके हैं। खास बात यह है कि एटीएम कार्ड पीडि़तों के पास ही है, इसके बावजूद हैकर्स रकम खातों से उड़ा रहे हैं। एक के बाद एक गड़बड़ी के मामले सामने आने के बाद पुलिस व बैंक प्रशासन में खलबली मची हुई है।

पांच एटीएम में गड़बड़ी मिली

गत तीन में पांच एटीएम मशीनों में गड़बड़ी सामने के बाद भी बैंक प्रशासन व पुलिस के अधिकारी कुछ नहीं कर पा रहे हैं। इससे आमजन को बैंक में जमा अपने पैसे की सुरक्षा को लेकर चिंता सताने लगी है।

मंगलवार रात सिकंदरा निवासी हरिसिंह सैनी के खाते से दो बार में 50 हजार रुपए पार हो गए। पीडि़त ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। पुलिस मामले में बैंक में एटीएम के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इधर, आरोपित प्रतिदिन नए तरीके से एटीएम मशीनों में गड़बड़ी कर वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

एटीएम मशीनों की सुरक्षा भगवान भरोसे

सिकंदरा में आधा दर्जन से अधिक एटीएम मशीनों की सुरक्षा भगवान भरोसे है। यहां किसी भी एटीएम पर रात के समय सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं रहते हंै। कुछ एटीएम पर तो दिन में भी सुरक्षाकर्मी नहीं रहते। ऐसे में अपराधी आसानी से एटीएम मशीनों में गड़बड़ी कर चले जाते हैं।

24 मई के बाद लेन-देन करने वाले एटीएम ब्लॉक कराएं

थाना प्रभारी रामेश्वर बगडिय़ा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। चेन्नई से बैंक के तकनीकी एक्सपर्ट की टीम के पहुंचने के बाद पुलिस को जांच में मदद मिलेगी।

थाना प्रभारी ने कहा कि 24 मई के बाद जिसने सिकंदरा के किसी भी एटीएम से लेन-देन की है, उन लोगों को 180112211 हैल्पलाइन नम्बर पर बात कर एटीएम कार्ड को तुरन्त ब्लॉक करा देना चाहिए। इसके अलावा एटीएम का पिन नम्बर बदलकर भी ऑनलाइन ठगी से बचा जा सकता है।