दौसा. जिला मुख्यालय के लालसोट रोड स्थित नगर परिषद कार्यालय के बाहर गत 4 दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे पीड़ित परिवार व नगर परिषद के बीच समझौता हो गया। उल्लेखनीय है कि दौसा नगर परिषद के संविदा पर लगे मृतक कर्मचारी खैर मोहम्मद के परिवार व नगर परिषद पार्षद शाहनवाज मोहम्मद सन्नी खान, पार्षद कालू खटीक और शाकिर भाई पहलवान, छुट्टन ठेकेदार के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। उनकी सभी मांगे मानने पर धरना समाप्त कर दिया गया। इस मौके पर नगर परिषद सभापति, उपसभापति, नगर परिषद आयुक्त और पार्षदगणों ने सभी मांगों को पूरा करते हुए धरना समाप्त करवा दिया गया है।