11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एटीएम से रकम पार की घटनाओं को रोकने की कवायद, पुलिस एवं बैंक अधिकारियों की बैठक

एटीएम में रुपए डालने का कार्य बैंकों द्वारा सीधे नहीं करकर विभिन्न एजेंसियों से कराया जाता है और सुरक्षा गार्ड भी कम्पनी ही रखती है।

less than 1 minute read
Google source verification
Attempt to stop the cross-currency incidents from the ATM, meeting of police and bank officials

Attempt to stop the cross-currency incidents from the ATM, meeting of police and bank officials

दौसा. जिले में गत दिनों एटीएम में चिप लगाकर रकम पार करने की बढ़ती घटनाओं पर रोकथाम के लिए गुरूवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाशकुमार शर्मा की अध्यक्षता में शहर के सभी बैंक के शाखा प्रबंधकों की बैठक हुई। इसमें शर्मा ने कहा कि आमजन को जागरूक कर साझा प्रयासों से ही इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि हालांकि बैंकों की ओर से अभी तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है। जिन एटीएम पर इस तरह की घटना हुई है, वहां तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा जांच कराई जाएगी।

उन्होंने किसी भी घटना या सूचना का त्वरित आदान-प्रदान करने के लिए बैंक एवं पुलिस अधिकारियों का एक व्हाट्सएप गु्रप बनाने का सुझाव दिया। बैंक अधिकारियों ने बताया कि जिले में 32 बैंक संचालित है, लेकिन एटीएम में रुपए डालने का कार्य बैंकों द्वारा सीधे नहीं करकर विभिन्न एजेंसियों से कराया जाता है और सुरक्षा गार्ड भी कम्पनी ही रखती है।

ऐसे में जिन एटीएम पर सुरक्षा गार्ड नहीं है, वहां की जानकारी प्राप्त कर शीघ्र ही सुरक्षा गार्ड रखने के लिए संबंधित एजेंसी को पाबंद किया जाएगा। इस मौके पर कोतवाली थाना प्रभारी मदन जैफ एवं सदर थाना प्रभारी दिलीपसिंह आदि मौजूद थे।