सर्दी की शुरुआत के साथ ही दौसा शहर में चोर भी सक्रिय हो गए हैं। मंगलवार रात फलसा वाले बालाजी मंदिर में चोरी के बाद बुधवार रात गांधी चौक में एक आभूषण विक्रेता की दुकान में चोरी का प्रयास किया गया। दौसा शहर उप डाकघर के सामने सतेन्द्र भातरा की ज्वैलरी की दुकान का अज्ञात चोर के द्वारा ताला तोडऩे का प्रयास किया गया। राहगीर के आने की भनक से चोर भाग गया। गुरुवार सुबह कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मौके पर बड़ी संख्या में जमा लोगों ने चोरों को पकडऩे की मांग की। दुकान के बाहर ताला तोडऩे में उपयोग लिया गया लोहे का सरिया भी बरामद हुआ।