पशुओं के लिए वरदान साबित हो रही है अजोला घास, पौष्टिकता से है भरपूर
दौसाPublished: Jan 18, 2023 05:33:08 pm
—दो से ढाई लाख सालाना की हो रही आय
दौसा जिले की खटवा निवासी महिला किसान रूबी पारीक अजोला घास का उत्पादन कर रही हैं। इसे बेचकर उन्हें दो से ढाई लाख रुपए प्रतिवर्ष की आमदनी हो रही है।


पशुओं के लिए वरदान साबित हो रही है अजोला घास, पौष्टिकता से है भरपूर,पशुओं के लिए वरदान साबित हो रही है अजोला घास, पौष्टिकता से है भरपूर,पशुओं के लिए वरदान साबित हो रही है अजोला घास, पौष्टिकता से है भरपूर
पशुपालकों की बढ़ रही आमदनी
पशुओं के लिए वरदान साबित हो रहे अजोला घास चारे से पशुपालकों की भी आय बढ़ रही है। कम पानी व कम जगह में होने से इससे कम लागत में ही अधिक मुनाफा होता है। इस चारे के सेवन से पशुओं के दूध में अधिक फैट आ रहा है।