दौसा. जिला बैडमिंटन संघ की ओर से श्री स्पोट्र्स क्लब में आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन रविवार रात्रि हुआ। इस दौरान फाइनल मुकाबले रोचक हुए तथा खिलाडिय़ों ने जीत के लिए खूब जोर-आजमाइश की।
कोषाध्यक्ष इन्द्रेश जाकड़ ने बताया कि अंडर-11 एकल में मन सर्राफ ने जनव तथा आयुषी ने रेया को हराकर फाइनल मैच जीता। अंडर-13 में कान्या गुर्जर व वेन्या, अंडर 15 में नैतिक चतुर्वेदी व वेन्या शर्मा, युगल में अंश हरित व नैतिक, अंडर-17 में बसवा का आकाश व वेन्या तथा युगल में आकाश व मनन ने जीत हासिल की। अंडर-19 में आयुष बंसल, वेन्या, डबल्स में वैदिक व मनन तथा वेन्या व अनवी ने जीत दर्ज की।
पुरुष ओपन सिंगल्स में बसवा के आकाश ने अभिषेक तथा युगल में आकाश व विशाल ने प्रखर गुप्ता व गर्वित गुप्ता को हराकर खिताब पर कब्जा किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि अशोक सोनी व विशिष्ट अतिथि संघ के अध्यक्ष इरफान अहमद ने पुरस्कारों का वितरण किया। सचिव चंद्रेश शर्मा ने बताया कि विजेता खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। आयोजन सचिव रविकांत शर्मा ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन पेश किया।