20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस नाम का मानपुर आदर्श अस्तपाल, सुविधाएं नहीं

मरीजों को नही मिल रही है सुविधाएं: कम्पाउण्डरों के भरोसे चल रहा है अस्पताल

2 min read
Google source verification
Bapu Manpur is the ideal resort, not facilities

बस नाम का मानपुर आदर्श अस्तपाल, सुविधाएं नहीं

मानपुर. राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सरकार ने करीब दो साल पहले आदर्श पीएचसी का दर्जा तो दे दिया, लेकिन करीब दो माह से यह अस्पताल बिना चिकित्सकों के संचालित हो रहा है। यहां उपचार के लिए आने वाले मरीजों को उपचार व डिलीवरी के लिए सिकराय या अन्यत्र अस्पतालों में जाना पड़ रहा है। हालांकि अस्पताल में सप्ताह में तीन दिन के लिए एक चिकित्सक अन्य अस्पताल से लगा रखा है, लेकिन शेष दिनों में अस्पताल कंपाउंडरों के भरोसे ही संचालित हो रहा है।
राज्य सरकार ने लोगों को बेहतर उपचार एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2016 में आदर्श पीएचसी का दर्जा देकर लाखों रुपए खर्च किए थे। लेकिन एक माह से यह अस्पताल चिकित्सको की कमी से जूझ रहा है। करीब दो माह पहले अस्पताल प्रभारी डॉ. पंकज बैरवा का तबादला हो गया तथा महिला डॉ. कासिना एस अंसारी करीब साढ़े तीन माह से मेडिकल अवकाश पर चल रही हैं। जिससे यह अस्पताल बिना चिकित्सक के ही संचालित हो रहा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने ठीकरिया में कार्यरत डॉ. गजराज चौधरी को तीन दिन के लिए मानपुर प्रतिनियुक्ति पर लगा रखा है, लेकिन फिर शेष दिनों में अस्पताल कंपाउंडरों के भरोसे ही संचालित है। चिकित्सा विभाग द्वारा दूसरे चिकित्सक को लगा दिया गया। लेकिन अभी तक उन्होंने पद ग्रहण नहीं किया है। जिसके चलते अस्पताल में आने वाले मरीजों को कोई सुविधाएं नही मिल पा रही है। इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र में बीमारियों का प्रकोप बना हुआ है। जिसके चलते मरीजों की संख्या बड़ती जा रही है। लेकिन अस्पताल में चिकित्सक नही होने से मरीजों को वापस लौटना पड़ रहा है।

झोलाछापों की मौज
कस्बे के आस-पास दर्जनों गांवों से आने वाले मरीजों को अस्पताल में सुविधाएं नही मिलने के कारण मरीजों को झोलाछापों के यंहा जाना पड़ रहा है। मौसमी बीमारियों के चलते मरीजों की संख्या बडऩे से झोलाछापों के पोबारा हो रहे है। मरीजों को झोलाछापों की दवाइयों लाभ मिले या नहीं लेकिन झोलाछापों को इसका लाभ जरूर मिल रहा है।
जाना पड़ता है सिकराय
आदर्श अस्पताल में नियमित तौर पर चिकित्सक नियुक्त नहीं होने से मरीजों को मौसमी बीमारियों के उपचार व डिलीवरी के लिए प्रसुताओं को सिकराय या अन्यत्र अस्पताल ले जाना पड़ता है। जिससे मरीजों के परिजनों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। लोगों का कहना है कि यदि यहां चिकित्सकों लगा दिया जाए तो मरीजों को दिन व रात के समय उपचार मिल सकता है।

बाइक सवार घायल
महुवा. कस्बे के मंडावर रोड स्थित साईंबाबा मंदिर के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक जना गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सामुदायिक अस्पताल से गंभीर अवस्था में जयपुर रैफर कर दिया गया। एम्बुलेंस नर्सिंगकर्मी अशोक मीणा ने बताया कि कस्बे के मंडावर रोड साईंबाबा मंदिर के समीप बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे पीली कोठी निवासी इंगलेश जोगी गंभीर रूप से घायल हो गया।